(कौशांबी)विद्यालय में शिक्षण के दौरान गणित किट का अनिवार्य रूप में करें प्रयोग- डायट प्राचार्य
- 08-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
कौशाम्बी। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मंझनपुर में गणित की तीन दिवसीय नवाचारी शिक्षण विधियां एवं किट के प्रयोग पर शिक्षकों का प्रशिक्षण डायट प्राचार्य निधि शुक्ला के नेतृत्व में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण सौ सौ शिक्षकों के समूह में चार चरणों में कराते हुए जनपद के समस्त विकास खंडों से कुल 400 शिक्षकों को प्रशिक्षण में प्रतिभाग कराया गया। डायट प्राचार्य ने प्रशिक्षण के उपरांत सभी शिक्षकों से फीड बैक लेते हुए कहा की आप सभी अपने अपने विद्यालय में गणित किया का शिक्षण के दौरान के समय अनिवार्य से प्रयोग करना सुनिश्चित करें। गणित किट एवं एक्टिविटी बेस्ड शिक्षण करने से बच्चों को मूर्त वस्तुओं के माध्यम से अधिकाधिक अधिगम हो सकता है। प्रशिक्षण को नोडल प्रवक्ता डा. देवेंद्र कुमार मिश्र सहित समस्त संदर्भदाताओ ने कुशलता पूर्व प्रदान किया । अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किया गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...