क्या रोहित और विराट अगला विश्व कप खेलेंगे? गौतम गंभीर के जवाब से उठे सवाल
- 15-Oct-25 03:49 AM
- 0 likes
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 5 बड़ी भारतीय पारियां, रोहित शर्मा शीर्ष पर
- 15-Oct-25 03:48 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
चायल, कौशाम्बी। काजीपुर स्थित विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल के अतुल गुप्ता का नेशनल बाक्सिंग में चयन हो गया है। स्कूल प्रबंधन को जानकारी होने पर खुशी की लहर दौड़ गई। उन्होंने खिलाडिय़ों को माला पहनाकर सम्मानित किया।सीबीएसई ईस्ट जोन पांच के बॉक्सिंग टूर्नामेंट में वाराणसी के हरी बंधु इंटरनेशनल स्कूल में 30 सितंबर से पांच अक्टूबर तक हुए खेल प्रतियोगिता में अंडर 48 में अतुल गुप्ता का रजत पदक के साथ नेशनल के लिए चयन हुआ है। इन्होंने अपने प्रतिदंद्वी को हराकर सिल्वर मेडल पर कब्जा किया था। जबकि गोल्ड मेडल पर विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल झलवा के खिलाड़ी ने अपना दबदबा कायम रखा। वीबीपीएस काजीपुर से दो खिलाड़ी अंडर 57 में कार्तिक और अंडर 48 में अतुल गुप्ता गए थे। इसमें अतुल ने रजत पदक प्राप्त किया। यह अगली खेल प्रतियोगिता में जो 17 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक होने वाली हरियाणा के एसडी सेन सेक्शन स्कूल ककरला महेन्द्रगढ़ में भाग लेंगे। अतुल के नेशनल में चयन होने के बाद वापस लौटने पर उत्थान संस्था के सचिव डा.केके तिवारी, अध्यक्ष धीरेन्द्र तिवारी और मैनेजिंग डायरेक्टर अभिषेक तिवारी, प्रधानाचार्य प्रीति मिश्रा, वरिष्ठ शिक्षक राकेश मालवीय, पीटीआई नकुल तिवारी आदि ने बधाई व शुभकामनाएं दी है।
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies