(कौशांबी)वीबीपी स्कूल में नए सत्र के पहले दिन प्रवेश को जुटी भीड़
- 04-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
रोली, तिलक लगाकर छात्रों का किया गया स्वागतचायल, (कौशाम्बी) 4 अप्रैल (आरएनएस)। विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल काजीपुर में गुरुवार को सत्र 2025-26 के पहले दिन स्कूल आए छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। नए सत्र के पहले दिन बच्चों में उत्साह व उल्लास देखा गया। स्कूल में नयेपन का भी बच्चों ने अनुभव किया।वहीं दूसरी ओर विद्यालय में नए प्रवेशार्थियों और अभिभावकों की कतार लगी रही। पूरे दिन प्रवेश का काउन्टर पूरी तरह व्यस्त रहा। जिला पंचायत सदस्य मीनू योगेश साहू और अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष शिवमूरत उर्फ और भैय्यन पासी ने प्रधानाचार्या प्रीति मिश्रा को पुष्प गुच्छ देकर उनका अभिनन्दन किया। प्रधानाचार्या ने उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अपने संदेश में उत्थान संस्था के सचिव डॉक्टर केके तिवारी, अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार और मैनेजिंग डायरेक्टर अभिषेक तिवारी ने अपने संदेश में कहा कि अब क्षेत्र में विद्यालय की पहुँच बढ़ रही है। प्रधानाचार्या का उद्देश्य बच्चों के बहुमुखी विकास के लिए संकल्पबद्ध हैं। उन्होंने नवरात्रि में बालिकाओं के प्रवेश के लिए प्रवेश शुल्क न लेने का अपना संकल्प दोहराया।
Related Articles
Comments
- No Comments...