(कौशांबी)वीबीपी स्कूल में पटेल जय-एनसीसी, स्काउट, गाइड तथा एथलीटों ने लिया भाग

  • 31-Oct-23 12:00 AM

चायल, कौशाम्बी। विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल काजीपुर में मंगलवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य मीनू योगेश साहू ने रैली को झंडा दिखाकर रवाना किया। इसमें 15वीं बटालियन एनसीसी की छात्राओं, स्काउट और गाइड सहित एथलीटों ने प्रतिभाग किया। बच्चों ने राष्ट्रीय एकता-जिन्दाबाद, भारत माता की जय, वन्देमातरम और जय हिन्द के गगनभेदी नारे लगाए।भारत सरकार ने सरदार वल्लभभाई पटेल की विरासत को श्रद्धांजलि के रूप में 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में नामित किया। देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल ने 563 रियासतों को भारत में शामिल कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस अवसर पर राकेश मालवीय ने सरदार वल्लभभाई पटेल के अनेक संस्मरण सुनाए तथा बच्चों को श्राष्ट्रीय एकता दिवसश् की शपथ दिलाई-मैं सत्यनिष्ठा में शपथ लेता हूँ कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए, स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भरसक प्रयत्न करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूँ, जिसे सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्य निष्ठा से संकल्प करता हूँ। इस अवसर पर बाकी बच्चों ने पोस्टर और चित्रकला के माध्यम से अपनी राष्ट्रीय एकता प्रदर्शित की। इनमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय बच्चों में तुषा त्रिपाठी, सिदरा और पलक द्विवेदी रहे। अन्य सांत्वना पुरस्कार में हनी मोदनवाल, प्रीत साहू, शिवानी, प्रियांशी, रुम्मल, फरीहा, कृतिका, मीनाक्षी, तनु यादव और तनिष्क आदि को मिला। इस दौरान उत्थान संस्था के सचिव डॉक्टर के के तिवारी ने बच्चों को एकता का महत्व बताते हुए एक कहानी सुनाकर एकता के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों से राष्ट्र के लिए समर्पित भावना से कार्य करने का आह्वान किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य राहुल शुक्ल ने बच्चों को सदैव अपना काम ईमानदारी से करके राष्ट्र सेवा में योगदान के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा आपकी ईमानदार पढ़ाई ही राष्ट्र सेवा है। इस अवसर पर पीटीआई नकुल तिवारी, राकेश मालवीय, मनीषा शर्मा, फातिमा बीवी, दीक्षा अग्रहरि, रवींद्र उपाध्याय, जैनब, मनीष अग्रहरि, बी पी शुक्ल सहित विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment