क्या रोहित और विराट अगला विश्व कप खेलेंगे? गौतम गंभीर के जवाब से उठे सवाल
- 15-Oct-25 03:49 AM
- 0 likes
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 5 बड़ी भारतीय पारियां, रोहित शर्मा शीर्ष पर
- 15-Oct-25 03:48 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
कौशाम्बी। दुर्गा मंदिरों व पूजा पंडालों में शारदीय नवरात्र के पांचवें दिन सोमवार को निमतापुर गांव में मां दुर्गा की पंचम स्वरूप देवी स्कंदमाता की आराधना की गयी. वैदिक मंत्रोच्चार व दुर्गा सप्तशती के पाठ से संपूर्ण वातावरण आध्यात्मिक हो गया है. धर्मशास्त्रों में कहा गया है कि देवी स्कंदमाता की श्रद्धापूर्वक आराधना करने से भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती है. उनकी वरदानी मुद्रा भक्तों का सदा कल्याण करती है. सुबह होते ही श्रद्धालु नर-नारियां दुर्गा मंदिरों व पूजा पंडालों की ओर रूख करते दिखे. मंदिरों व पूजा-पंडालों में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ को संभालने में पूजा समिति के सदस्यों को पसीने छूट रहे थे. निमतापुर गांव में स्थित दुर्गा मंदिर, व अन्य देवी मंदिरों व पूजा पंडालों में निष्ठापूर्वक देवी दुर्गा की पूजा-अर्चना की जा रही है. यहां हर शाम भक्तिमय रहता है. जिससे संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया है. वहीं सायंकालीन आरती में भी भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है. जिससे माहौल पूरी तरह उत्सवी व भक्तिमय हो गया है.इस मौके पर अवध लाल यादव,महेश यादव, भारत सिंह,धीरज सिंह, भानू , शिवम् अनुज, आर्यन, गोलू यादव,संजय अखिलेश, संदीप राहुल,संगम,आलोक आदि भक्ति भक्ति मय में डूबे नजर आए
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies