(कौशांबी)श्यामलाल मौर्य कौशाम्बी पब्लिक स्कूल में वितरण किया गया अंकपत्र

  • 03-Apr-25 12:00 AM

सिराथू, कौशाम्बी 3 अप्रैल (आरएनएस)। कामधेनु ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन के निर्देशक इंजीनियर योगेश कुमार मौर्य के निर्देशन में चल रहे श्यामलाल मौर्य कौशांबी पब्लिक स्कूल सिराथू में बुधवार को अंकपत्र वितरण किया गया , अंकपत्र मिलते ही छात्र अपना परीक्षा फल देखकर झूम उठे। इस दौरान विद्यालय की ओर से कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को मेडल, ट्रॉफी और उपहार देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य सबा सिद्दीकी ने सफल विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढऩे का आशीर्वाद दिया । विद्यालय के प्रबंधक ऋषि कुशवाहा ने बच्चों को अच्छा परिणाम लाने पर बधाई देते हुए शिक्षा के महत्व को बताते हुए पढ़ाई पर ध्यान देने हेतु प्रेरित किया । साथ ही जिन बच्चों के अंक कुछ कम रहे उनका भविष्य में अच्छा परिणाम लाने के लिए प्रोत्साहित किया गया । इस दौरान विद्यालय स्टॉफ मौजूद रहा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment