(कौशांबी)संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, मृत्यु से पूर्व पति ने पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप

  • 21-Oct-24 12:00 AM

कड़ा, कौशाम्बी 21 अक्टूबर (आरएनएस)। कड़ाधाम थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर में पत्नी ने अपने पति को खाने में जहर मिलाकर खिला दिया।घटना के बाद पति की हालत बिगड़ी तो पत्नी मौका देखकर फरार हो गई।परिजनों ने युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। पुलिस इस प्रकरण की पूरी बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है वही मृतक का मौत के पहले का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह अपनी पत्नी पर जहर देने का आरोप लगा रहा है।नगर पंचायत दारानगर कड़ाधाम के अंतर्गत इस्माइलपुर में रहने वाले 32 वर्षीय शैलेश सरोज पुत्र स्व शिवलाल की जहरीला पदार्थ खाने से रविवार की देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई।शैलेश की मौत से पूर्व का एक वीडियो बयान भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह अपनी पत्नी सविता पर मैक्रोनी में जहर मिलाकर खिलाने का आरोप लगा रहा है।शैलेश की मौत के बाद से ही उसकी पत्नी सविता फरार है। युवक की मौत से परिजनो में कोहराम मचा हुआ है।सूचना पर पहुंची कड़ाधाम पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।इनसेट-क्या बोले थानाध्यक्षमामले की बाबत थानाध्यक्ष कड़ाधाम धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि मृतक के भाई नरेश की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है साथ ही एफएसएल टीम द्वारा भी मौका मुआयना किया गया है।यही नही बिसरा रिपोर्ट भी भेजी जाएगी।रिपोर्टों के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।फिलहाल मृतक की फरार पत्नी सविता की धरपकड़ के लिए टीमें लगाई गयी है।इनसेट-मासूमों के सर से उठ गया पिता का सायाकड़ा, कौशाम्बी। कड़ा के इस्माइलपुर में पत्नी द्वारा पति को खाने में जहर मिलाकर खिलाने से पति शैलेश सरोज की मौत हो गयी।घटना के बाद जहाँ पत्नी सविता मौके से फरार हो गयी वहीं उसके दो मासूम बेटे अभिषेक 5 वर्ष व अभय 3 वर्ष घर पर ही छूट गए।दोनों मासूम मां को नदारद देख और पिता का शव देखकर अचंभित है।उन अबोध बालकों को क्या पता कि उन्हें अपने कंधों पर बैठाने वाला उनका पिता अब इस दुनिया में नही रहा।घटना के बाद पूरे गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हैं और हर कोई उस निर्दयी मां को कोस रहा था जो अपने मासूमो की तनिक भी परवाह न करते हुए फरार हो गयी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment