(कौशांबी)संविदा कर्मी लाइन मैंन की पत्नी की तहरीर पर बिजली विभाग के एसएसओ पर केस दर्ज
- 19-Jan-25 12:00 AM
- 0
- 0
-अत: दिन पहले विद्युत लाइन बनाते समय करेंट की जद में आने से झुलसा था संविदा कर्मीसिराथू, (कौशाम्बी) 19 जनवरी (आरएनएस)। कमालपुर विद्युत उपकेंद्र के परास में बिजली की तार जोड़ रहे संविदा कर्मी करेंट की जद में आकर झुलस गया था जिसको इलाज के लिए प्रयागराज में भर्ती कराया गया है, हादसे के एक हफ्ते बाद भी संविदा कर्मी का इलाज चल रहा है। वहीं कड़ा धाम थाना क्षेत्र के कमालपुर निवासी पूजा साहू ने सैनी पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके पति होरी लाल साहू संविदा पर लाइनमैन है। 12 जनवरी को उसके पति होरी लाल विद्युत एसडीओ व जेई की निगरानी में परास गांव में विद्युत सडडाउन लेकर हाईटेंशन लाइन में ट्रांसफार्मर चेक कर रहा था, पूजा साहू का आरोप है कि तभी कमालपुर विद्युत उपकेंद्र में तैनात विद्युत एसएसओ ने लाइन को चालू कर दिया जिससे उसके पति होरी लाल करेंट की जद में आकर झुलस गए और गिर गए। जिनको जेई ने ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए सिराथू के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद होरीलाल को प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया जहां 16 जनवरी को डाक्टरों द्वारा उनके झुलसे हुए हाथ को काट दिया गया लेकिन अभी भी उनकी हालत गंभीर होने की वजह से उनका इलाज चल रहा है। पूजा साहू ने मामले में एसएसओ पर कार्यवाही की मांग की थी। पूजा साहू की तहरीर पर सैनी पुलिस ने विद्युत एसएसओ कड़ा धाम के अम्बाई बुजुर्ग गांव निवासी ऋषिकेश यादव के विरुद्ध केस दर्ज कर कार्यवाही में जुट गई है।
Related Articles
Comments
- No Comments...