(कौशांबी)सतर्कता के चलते चोरी टली भरवारी कस्बे में घर से चोरी कर भाग रही किशोरी को गृहस्वामी ने पुलिस को सौंपा

  • 09-Mar-25 12:00 AM

भरवारी (कौशाम्बी) 9 मार्च (आरएनएस)। कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे में पिछले एक महीने से नाबालिग किशोरियों का गिरोह सक्रिय है। ये किशोरिया अपने गिरोह के साथ किसी भी घर के खुले दरवाजे से घर में घुस जाती है और कुछ भी चोरी कर तत्काल भाग निकलती है, यदि कही किसी घर में पकड़ जाती है तो उसे गलत काम में फंसाने की धमकी देकर भाग निकलती है,या फिर दिमांगी रुप से खूद को पागल का नाटक करती और पुलिस भी बिना कार्यवाही के छोड़ देती है।रविवार को कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे के मेहता रोड़ मोहल्ले में लल्लू विश्वकर्मा के घर घुस कर घर से किसी सदस्य को बाहर आता देख चार्जिंग में लगा मोबाइल लेकर भाग गयी। यही नाबालिग किशोरी कुच देर बाद मेहता रोड़ निवासी शिवम जहौरी के घर में घुस गयी और सीढिय़ों के रास्ते ऊपर जा रही थी तभी शिवम ने जब उसे देखा और पूछताछ करने लगा तो वह वहां से भागने लगी इतने में शोर शराबा सुनकर भाग रही नाबालिग किशोरी को मोहल्ले के लोगों ने पकड़ लिया और पूछताछ कि तो वह रोने लगी, सूचना पाकर लल्लू विश्वकर्मा भी वहां पहुंचा तो देखा कि वह नाबालिग किशोरी उसका फोन चुराये थी। चोरी की सूचना भरवारी चौकी पुलिस को दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोरी को जांच पड़ताल के लिए चौकी लाई। जहां किशोरी बे कबूला कि वह चोरी के नियत से घर में घुसी थी। एक मोबाइल चुराया था। फिलहाल पुलिस नाबालिग किशोरी से पूछताछ कर रही है। इस संबंध में कोखराज थाना प्रभारी चंद्रभूषण मौर्य ने बताया कि किशोरी से पूछताछ की जा रही है, उसने चोरी करने की बात कबूली है,जांच के बाद अग्रिम कार्यवाही की जायेगी । बीते 7 जनवरी को नाबालिग किशोरियों के गैंग ने वॉर्ड 15 देहदानी रमाशंकर नगर के सिंघिया में लांड्री संचालक अशोक कुमार दिवाकर के घर भी ठीक इसी तरह चोरी हुई थी। जिसमें नाबालिग लड़कियों का गैंस उनके घर में घुसा था और नकदी व सोने चांदी के गहने समेत लगभग 9 लाख के समान पार कर दिये थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment