क्या रोहित और विराट अगला विश्व कप खेलेंगे? गौतम गंभीर के जवाब से उठे सवाल
- 15-Oct-25 03:49 AM
- 0 likes
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 5 बड़ी भारतीय पारियां, रोहित शर्मा शीर्ष पर
- 15-Oct-25 03:48 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
सराय अकिल, (कौशाम्बी)। नगर पंचायत सराय वार्ड नंबर 7 सराफा गली में राम जानकी मंदिर में मां दुर्गा का छठे रुप मां कात्यायनी देवी का भव्य सिंगार किया गया जिसमें देव रस्तोगी ने भक्तों को प्रसाद वितरण किया।बता दें, सराय अकिल कस्बे में 120 साल पुरानी मंदिर पर नवरात्रि के छठे दिन मां कात्यायनी देवी का भव्य सिंगार किया जिसमें रविंद्र रस्तोगी के पुत्र देव रस्तोगी ने अपने पूर्वज के बने मंदिर को दुल्हन जैसे सजाया, जिसमें मंदिर में मां कात्यायनी देवी पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी के दर्शन करने हजारों भक्त पहुंचे यह मंदिर 120 साल पुरानी स्वर्गीय मोतीलाल रस्तोगी ने बनवाई थी जो उनके पुत्र स्वर्गीय रमाशंकर पुत्र रविंद्र रस्तोगी पुत्र देव रस्तोगी ने कार्यभार संभाला ,नवरात्रि पर मंदिर को राम जानकी मंदिर को दुल्हन जैसे सजाने का कार्य देव रस्तोगी किया राम जानकी मंदिर पर भोलेनाथ की शिवलिंग पर रोजाना सैकड़ो लोग जल चढ़ाने आते हैं। नवरात्रि के छठे दिन दूर-दूर से आए भक्त मां कात्यायनी देवी व पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र व भोलेनाथ के दर्शन प्राप्त कर रहे हैं,मौके पर रविंद्र रस्तोगी देव रस्तोगी राजू सोनी अभिषेक सोनी पत्रकार सूर्य बली आरो रस्तोगी आदि कई लोग मौजूद रहे।
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies