(कौशांबी)सराय अकिल की ऐतिहासिक रामलीला के चौथे दिन तड़का बध का हुआ मंचन

  • 08-Oct-24 12:00 AM

रामलीला देखने पहुंचे नगर पंचायत अध्यक्ष, चावल मंडी में दिखाई दी हजारों के भीड़सराय अकिल, (कौशाम्बी)। नगर पंचायत सराय अकिल कस्बे में चल रहे ऐतिहासिक रामलीला में चौथे दिन मुनि आगमन व ताड़का वध की लीला दिखाई गई रामलीला को देखने पहुंचे नगर पंचायत अध्यक्ष अनूप सिंह व हजारों लोग। बता दे ,सराय अकिल कस्बे में चल रहे ऐतिहासिक रामलीला के चौथे दिन दर्शकों को मुनि आगमन वह ताड़का वध की लीला दिखाई गई ताड़का वध होते ही दर्शकों ने जय श्री राम से गुजने लगा चावल मंडी, रामलीला में मंच से व्यास के द्वारा चौपाई बोली गयी ,चौथे पन पायों सुत चारी।बिप्र कहेउ नहीं बिचारी।।सब सुत मोहि प्रान की नाई ।राम देती नहीं बने गोसाईं, दशरथ जी से महामुनि विश्वामित्र ने जब राम की याचना कि और कहा कि हम संत जब यज्ञ जप करते हैं तब राक्षस हमारे यज्ञ को विध्वंस कर देते हैं दशरथ जी को बार बार समझाते हैं पर दशरथ जी एक नहीं सुनते विश्वामित्र जी क्रोधित हो जाते हैं और उसी समय गुरु वसिष्ठ जी आते हैं दशरथ को समझाते है तब दशरथ जी ने राम को विश्वामित्र को सौंप देते हैं ।मुनिवर राम लक्ष्मण को लेकर चल देते हैं रास्ते में चलते हुए मुनि ने राम जी को दो रास्तों के बारे में बताते हैं तब राम जी ने वहीं रास्ता चुना जिसमें भयंकर राक्षस रहते हैं। चलते समय राम ने पूंछा मुनिवर यह रास्ता कैसा है मुनिवर बताते हैं कि इस रास्ते पर भयंकर ताड़का नाम की राक्षसी रहती है राम उसी रास्ते पर आगे चलते तभी ताड़का का बध करके आगे बढ़े तब उन्हें मारीच सुबाहू का बध किया। कस्बा मे रामलीला मंच पर श्री राम के हाथों से ताड़का वध होते ही दर्शकों ने जय श्री राम के जयकारा लगाने लगे जिसमें पदाधिकारी में रामलीला कमेटी अध्यक्ष गोपाल केसरवानी, संरक्षक कृष्ण नारायण रस्तोगी, कोषाध्यक्ष शंकर लाल केशरवानी, महामंत्री अनिल कुमार केशरवानी, मंच व्यवस्थापक संतोष सोनी, दीपक श्रीवास्तव, सदस्य सतीश जायसवाल, निखिल केसरवानी, नरोत्तम दास अग्रहरि, सुमित केसरवानी, अजय कुमार अग्रहरि, मोतीलाल स्वर्णकार, पत्रकार धीरज पाठक, पत्रकार आशीष शर्मा पत्रकार आदि लोग मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment