(कौशांबी)सामुदायिक शौचालय में लगा रहता है ताला
- 22-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
सिराथू, कौशाम्बी 22 अक्टूबर (आरएनएस)। सरकार भले ही स्वच्छता के लिए नित नई कवायद कर रही हो, लेकिन जिम्मेदार शासन की मंशा को परवान चढ़ाने में लापरवाही बरत रहे हैं। गांव में स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनवाए गए सामुदायिक शौचालयों में या तो गंदगी की भरमार है या फिर ताला लगा रहता है। जिससे लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। जिससे शौचालय उद्देश्य विहिन साबित हो रहे हैं।ग्राम पंचायतों लाखों रूप ये खर्च कर सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराया गया है। विकास खण्ड कड़ा के केसारी ग्राम पंचायत में लाखों रुपये की लागत से सामुदायिक शौचालय बनवाया गया था लेकिन इस शौचालय में ताला लगा रहता है। साथ ही सामुदायिक शौचालय में गंदगी की भरमार है। जिसके कारण ग्रामीणों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए सामुदायिक शौचालय का ताला खुलवाएं जाने की मांग की है।
Related Articles
Comments
- No Comments...