(कौशांबी)साहब जमीन पर कब्जा करने की नियत से दबंग जोत रहे जमीन
- 21-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
विरोध करने पर दबंगो ने महिलाओं से अभद्रता कर दी धमकी, ग्रामीणों ने एसडीएम से की कार्यवाही की मांगसिराथू, कौशाम्बी 21 अक्टूबर (आरएनएस)। सिराथू तहसील क्षेत्र के एक गांव में कुछ दबंग जबरन काश्तकारों की जमीनों को जोत रहे है , महिलाओं के विरोध करने पर दबंग अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी देते है , पीडि़तों ने मामले की शिकायत स्थानीय चैकी पुलिस से की लेकिन कार्यवाही नहीं हुई , ग्रामीणों ने एसडीएम सिराथू को शिकायती पत्र देकर दबंगों पर कार्यवाही की मांग की है।सिराथू तहसील क्षेत्र के अफजलपुर सातों गांव के रहने वाले श्याम लाल , संतोष निषाद , पंकज निषाद , धुनकू , आलोक , विमलेश , श्याम कली , कमला , पुष्पा , चन्दना , प्रमोद , कमलेश , राहुल , ज्ञानमती , अनिता , जयकरन आदि लोगो ने सोमवार को एसडीएम सिराथू को शिकायती पत्र देकर बताया कि गांव के चार दबंग किस्म के लोग काश्तकारों की जमीन को जबरन जोत रहे है विरोध करने पर दबंग अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी देते है। ग्रामीणों का आरोप है कि रविवार की दोपहर दबंग उनके खेतों को ट्रैक्टर से जोत रहे थे महिलाओं के विरोध करने पर दबंग बदसुलूकी करते हुए गाली गलौच करने लगे । मामले की शिकायत स्थानीय चैकी पुलिस से किया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई । आक्रोशित ग्रामीणों ने एसडीएम से दबंगों पर कार्यवाही की मांग की है।
Related Articles
Comments
- No Comments...