(कौशांबी)सिपाह में पशु आरोग्य शिविर का हुआ आयोजन
- 22-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
सिराथू, कौशाम्बी 22 अक्टूबर (आरएनएस)। विकास खंड कड़ा के सिपाह गांव में पं. दीन दयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जगदीश गुप्ता ने गो पूजन के साथ किया। प्रधान प्रतिनिधि जगदीश गुप्ता ने मौजूद पशुपालकों से पशुपालन की योजनाओं एवं शिविर का अधिक से अधिक लाभ लेने का आवाहन किया। शिविर में मौजूद पशु चिकित्सा अधिकारी कड़ा डा अनिल सिंह ने कहा कि पशुपालन को प्रोत्साहन देने के लिए शासन की ओर से पशुपालकों को हर सम्भव मदद दी जा रही है। शिविर में कुल 610 पशुओं की निरूशुल्क चिकित्सा, जांच, कृत्रिम गर्भाधान व दवाओं का वितरण किया गया। पशु चिकित्सा अधिकारी डा विवेक सिंह ने शिविर में पशुपालकों पशुओं की टैगिंग, वर्गीकृत वीर्य द्वारा कृत्रिम गर्भाधान की उपयोगिता, एमएलएम द्वारा भेड़, बकरी, एवं सूकर पालन के संबंध में जानकारी दी गई। पशु चिकित्सा अधिकारी कड़ा डा दीप शिखा ने पशुओं को टीकाकरण के संबंध में जानकारी देते हुए रोगो से बचाव के लिए पेट में कीड़े की दवा के महत्व को बताते हुए पशु पालकों को पशुओं से संबंधित जरूरी जानकारी दिया। शिविर में पशु चिकित्सा अधिकारी डा अनिल सिंह , डॉ0 विवेक सिंह, डॉ0 दीपशिखा, संजय कुमार, अनिल साहू, मनीष कनौजिया, रोशन लाल, भीम, सुनील, निर्भय सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...