(कौशांबी)सीडीओ ने कराई गेंहू की क्रॉप कटिंग

  • 04-Apr-25 12:00 AM

भरवारी, (कौशाम्बी) 4 अप्रैल (आरएनएस)। ब्लॉक मूरतगंज अंतर्गत ग्राम परसरा में मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव के अनिवार्य निरीक्षण में गेहूं की क्रॉप कटिंग संपन्न हुई जिसमें थ्रेशरिंग के बाद फसल उपज के आंकड़े लिए गए फसल की उपज प्रयोग 1 में 23.500 किग्रा व प्रयोग 2 में 20.200 किग्रा रही।।मौके पर राजस्व निरीक्षक सरफराज हुसैन राजस्व लेखपाल छवि राम सिंह जिला समन्वयक फसल बीमा योगेश वर्मा कृषक मोहित मिश्रा बलराम रामसजीवन आदि अन्य लोग उपस्थित रहें।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment