(कौशांबी)सीडीओ ने कोर्रो में कराई क्राफ्ट कटिंग

  • 22-Oct-24 12:00 AM

सिराथू, कौशाम्बी 22 अक्टूबर (आरएनएस)। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव ने मंगलवार को सिराथू तहसील क्षेत्र के कोर्रो गांव पहुंचकर फसल कटवाकर उत्पादन का आकलन किया। इस दौरान सीडीओ ने किसानों से कहा कि तकनीकी माध्यमों को अपनाकर पैदावार बढ़ाई जा सकती है। सीडीओ अजीत कुमार श्रीवास्तव कोर्रो गांव के चयनित किसान संत लाल पाल के खेत में पहुंचे। उन्होंने प्रभारी राजस्व निरीक्षक प्रदीप सिंह , सोहन लाल , लेखपाल , सांख्यिकी कार्मिक मनोज मिश्र व किसानों की उपस्थिति में क्राप कटिंग कराया। क्राप कटिंग में कृषक संत लाल पाल के खेत में अच्छी पैदावार पर सीडीओ ने खुशी जाहिर करते हुए किसानों को अत्यधिक तकनीकी खेती अपनाकर उपज बढ़ाने की बात कही। इस मौके पर गांव के तमाम अन्य किसान भी मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment