(कौशांबी)सोनकर समाज ने विधि विधान से की बंजारी पूजा

  • 08-Oct-24 12:00 AM

सैनी, कौशाम्बी। सिराथू तहसील के अंतर्गत शहजादपुर में सोनकर समाज द्वारा प्राचीन काल से शहजादपुर मेला के पहले बंजारी पूजा की परंपरा चलती आ रही है । मंगलवार को शहजादपुर के रावण मेला मैदान में सोनकर समाज के लोगों ने विधि विधान के साथ बंजारी पूजा किया। इस दौरान सोनकर समाज युवा कमेटी व शहजादपुर के बुजुर्ग शामिल रहे। इस मौके पर विष्णु सोनकर , संदीप सोनकर , धर्मेन्द्र सोनकर , मूलचंद सोनकर , नीरज सोनकर , मानिक चंद , सोहन सोनकर , मुन्ना सोनकर सहित तमाम सोनकर समाज के लोग उपस्थित रहें।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment