(कौशांबी)स्कूटी की टक्कर से सड़क पार कर रहे अधेड़ का पैर टूटा

  • 21-Oct-24 12:00 AM

चायल, कौशाम्बी 21 अक्टूबर (आरएनएस)। पिपरी थानाक्षेत्र के कस्बा चायल बाजार में रविवार को सड़क पार कर रहे एक अधेड़ को स्कूटी सवार महिला ने जोरदार टक्कर मार दी।हादसे में सड़क पर गिरने से उसके बायें पैर में फ्रैक्चर हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए एम्बुलेंस की सहायता से पास के अस्पताल में भर्ती कराया है।कस्बा चायल निवासी अमरनाथ केसरवानी पुत्र स्व.मसुरियादीन ठेले पर चाट बेचकर परिवार का भरण-पोषण करता है। रविवार को वह घर से सामान खरीदने बाजार गया था। इसी दौरान सड़क पार करते समय तिल्हापुर मोड़ की ओर से आ रही स्कूटी सवार महिला ने उसको टक्कर मार दिया।हादसे में सड़क पर गिरने से उसके बायें पैर में फ्रैक्चर हो गया।घटना के बाद स्कूटी सवार महिला मौकै से भाग निकली। लोगों ने घायल को इलाज के लिए एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेज दिया। घटना की जानकारी होने के बाद उसके परिजन भी अस्पताल पहुंच गए।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment