(कौशांबी)हत्या या आत्म हत्या की गुत्थी में उलझी पुलिस जांच में जुटी

  • 04-Apr-25 12:00 AM

कौशाम्बी 4 अप्रैल (आरएनएस)। कोखराज थाना क्षेत्र के टेंगाई जलालपुर गांव में एक नाबालिक किशोरी को एक युवक द्वारा प्रेम जाल में फंसा कर दुराचार, अश्लील वीडियो बनाने एवं जान से मारने की धमकी देने के आरोप में परेशान किशोरी ने घर के अंदर फांसी के फंदे से झूलकर जान दे दी थी। किशोरी की मौत के बाद पीडि़त परिवार अधिकारियों की चौखट पर न्याय के लिए चक्कर काटते रहे। सुनवाई न होने पर पीडि़त परिवार न्यायालय की शरण में पहुंचा। जहां न्यायालय के आदेश पर क्षेत्राधिकारी सिराथू द्वारा घटना की जांच कर पीडि़ता के परिजनों से बयान लिया गया। इसके बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट और बयान के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ हत्या से संबंधित वीडियो कॉल रिकॉर्डिंग और अश्लील तस्वीरों के आधार पर जांच में जुटी है ।कोखराज के टेंगाई जलालपुर गांव की 15 वर्षीय नाबालिक किशोरी के साथ सरांय अंकिल थाना क्षेत्र किशनपुर अंबारी का एक युवक अपने प्रेम जाल में फंसा कर उसके साथ कई बार अवैध संबंध बनाया। किशोरी के मोबाइल पर अश्लील तस्वीरें और कॉल रिकॉर्डिंग तथा किशोरी से शादी का दबाव बनाने और शादी न करने पर किशोरी को प्रताडि़त करते हुए हत्या करने की धमकी दिया। इस पर किशोरी ने 2 फरवरी 2025 को अपने घर के अंदर साड़ी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर लिया। पीडि़त परिवार आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के लिए अधिकारियों की चौखट पर दौड़ता रहा, लेकिन उसे न्याय नहीं मिला पीडि़त परिवार थकहार न्यायालय की शरण में पहुंचा जहां पर सीजीएम के आदेश पर क्षेत्राधिकारी सिराथू ने घटना की जांच पड़ताल कर पीडि़त परिवार के बयान दर्ज करने के उपरांत लड़की के मोबाइल की कॉल रिकॉर्डिंग अश्लील वीडियो तथा शादी का दबाव बनाने संबंधी सबूत के आधार पर न्यायालय को अपनी रिपोर्ट प्रेषित किया गया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment