(कौशांबी)हाईवे में कट न होने के चलते मेला कमेटी के लोगो ने नाराजगी
- 22-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
अजुहा, कौशाम्बी 22 अक्टूबर (आरएनएस)। नगर पंचायत अजुहा में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष होने वाले दो दिवसीय दशहरा मेला पहले दिन बाधित रहा, मौका कमेटी के लोगो की माने तो कस्बे के खोजी चैराहा से मंडी गेट तक कमेटी के सदस्यों ने बल्लियों में लाइट लगा ली गई थी। जिसमें कमेटी द्वारा हजारों रुपए खर्च हुआ था। लेकिन प्रशासन और राजनीतिक हस्तक्षेप के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग पर इस तरफ से दूसरी तरफ जाने के लिए कट न होने के चलते कमेटी द्वारा आसमानी लाइटिंग नहीं लगाई गई जिसको लेकर लगभग दो घंटे तक रामलीला का मंचन बाधित रहा। इस कारण स्थानीय लोगों में खासी निराशा देखने को मिली जबकि नवीन मंडी समिति के प्रांगण से निकाली जाने वाली चैकियां वहीं से गुजरती है। आगे कट न होने के चलते मंगलवार की सुबह कमेटी के सदस्यों ने बल्लियों में लगाई गई लाइट सहित बाजे को खोलकर हटा दिया।
Related Articles
Comments
- No Comments...