(खंडवा)अंतरराज्यीय चोर गिरोह के दो गिरफ्तार,पुलिस ने जुलूस निकाला

  • 12-Aug-25 12:00 AM

खंडवा 12 अगस्त (आरएनएस)। एक ठेकेदार के घर से नकदी और ज्वैलरी मिलाकर करीब 12 लाख रूपए की चोरी हो गई थी। दो बदमाश सीसीटीवी कैमरे में नजर आए थे, इसके बाद पुलिस ने जांच की तो दोनों बदमाश अंतरराज्यीय चोर गिरोह से जुड़े पाए गए हैं।पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से सोने की ज्वेलरी जब्त की है। पुलिस ने कोर्ट पेशी से पहले आरोपियों का जुलूस भी निकाला है।20 जुलाई को रामनगर क्षेत्र के स्वप्निल पिता रमेश तिवारी (36) व साई नगर निवासी शिवराम पिता छीतु अटोदे (42) के घर ताले तोड़कर चोरी हुई थी। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की।टीआई अशोकसिंह चौहान, रामनगर चौकी प्रभारी नंदराम वासुरे, प्रधान आरक्षक रफीक खान सहित सायबर सेल ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। मुखबिर की सूचना पर 11 अगस्त को आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से चोरी गया सामान जब्त किया गया हैं।गिरफ्तार दो आरोपियों में भूरे खान पिता नूर खान (40) निवासी इंदिरा कॉलोनी जिला बैतूल व गोकुल पिता रामधार केवट (50) निवासी भीलपुरा थाना सिवनी-मालवा जिला नर्मदापुरम हैं। इनके कब्जे से चार सोने की अंगूठी, एक सोने की चैन, घटना के लिए प्रयुक्त एक पल्सर बाइक, वारदात में इस्तेमाल एक लोहे की टॉमी, एक लोहे का पेचकश, ग्लब्स व टार्च को जब्त किया हैं।इनकी कीमत करीब दो लाख रूपए हैं। दोनों मामलों में बाकी का सामान जब्त करने के लिए कोर्ट से आरोपियों का रिमांड लिया गया हैं।पुलिस ने जांच में पाया कि आरोपियों के विरूद्ध पूर्व से थाना गंज बैतूल, थाना कोतवाली बैतूल, थाना इटारसी, थाना बनखेड़ी होशगांबाद, थाना सिवनी मालवा जिला नर्मदापुरम, थाना मोर्शी अमरावती महाराष्ट्र, थाना बदनेरा अमरावती महाराष्ट्र, अकोला महाराष्ट्र में चोरी के प्रकरण दर्ज हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment