(खंडवा)अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस पर पथराव, गाडिय़ों का शीशे टूटे
- 10-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
खंडवा 10 जून (आरएनएस)। जंगलों से अतिक्रमण हटाने के लिए एक बार फिर फॉरेस्ट विभाग ने पुलिस और प्रशासन के साथ अभियान छेड़ दिया है। प्रशासनिक अमला दल-बल के साथ सोमवार तड़के 3 बजे ही मौके पर पहुंच गया। इसके बाद प्लानिंग के साथ 13 जेसीबी मशीनों ने सुबह 5 बजे से कार्रवाई शुरू की। दोपहर तक 30 जेसीबी मशीनों को काम पर लगाया गया।जमीन पर अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलना शुरू हुए तो अतिक्रमणकारियों ने कार्रवाई का विरोध जताते हुए गोफन से पथराव किया। पथराव से पुलिस की गाडिय़ों के ग्लास टूट गए। हालात को काबू करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस दागकर अतिक्रमणकारियों को खदेड़ दिया। पुलिस ने मामले में 11 लोगों को हिरासत में लिया है।डीएफओ राकेश कुमार डामोर ने बताया कि गुड़ी रेंज के ग्राम आमाखुजरी में लंबे समय से अतिक्रमण है। यहां 2019 से अतिक्रमण हो रहा था। जंगल की कटाई के बाद यहां खेती के लिए जमीन को जोता गया।जंगल में वन विभाग की जमीन पर करीब दो साल से खेती हो रही थी। करीब 250 हेक्टेयर यानी 600 एकड़ से ज्यादा के जंगल एरिया में अतिक्रमण है, जिसे हटाने की कार्रवाई की जा रही है। सुबह 5 बजे से लेकर अब तक 20 हेक्टेयर से ज्यादा जंगल से अतिक्रमण हटाया जा चुका है।डीएफओ डामोर ने बताया कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के लिए जंगल में 40 जेसीबी मशीनों को बुलाया गया था। हालांकि, रात में सिर्फ 13 जेसीबी मशीन पहुंचीं, जिनके जरिए जंगल में कंटूर (गड्ढे) खोदे जा रहे हैं। जेसीबी मशीन से जो कंटूर खोदे हैं, उनमें सीड बॉल डाली जा रही हैं, ताकि बारिश के दौरान स्वत: वृक्षारोपण होकर जंगल दोबारा जीवित हो सकें। दोपहर तक जेसीबी की संख्या 30 हो गई।एडिशनल एसपी महेंद्र तारणेकर ने बताया कि पुलिस फोर्स के साथ सुबह 5 बजे से कार्रवाई चल रही है। 550 जवान कार्रवाई के दौरान तैनात किए गए हैं। सुबह 7 बजे अतिक्रमणकारियों ने कार्रवाई का विरोध शुरू कर दिया। उन्होंने गोफन के जरिए फोर्स पर पत्थर फेंके है, जवाबी कार्रवाई में फोर्स को उनके पीछे दौड़ाया गया।कुल 11 लोगों को हिरासत में लिया है। इनमें 4 लोग बकरी चराने वाले हैं, जो अतिक्रमणकारियों को पुलिस के मूवमेंट की जानकारी दे रहे थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...