(खंडवा)खंडवा के खाटूश्याम मंदिर से चांदी के छत्र-मूर्तियां समेत नकदी ले गया बदमाश

  • 12-Aug-25 12:00 AM

खंडवा 12 अगस्त (आरएनएस)। आनंद नगर स्थित खाटूश्याम मंदिर से एक नकाबपोश चोर चांदी के पांच छत्र, मूर्तियां और नकदी चुराकर फरार हो गया। पूरी वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।मंदिर में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात करीब 1:30 चोर सब्बल लेकर घुसा। उसने मुंह को नकाब से ढंक रखा था और कैमरा देखते ही चेहरा छिपा लिया। चोर ने पहले मुख्य गेट का ताला तोड़ा, फिर पट खोलकर सीधे गर्भगृह तक पहुंचा और चोरी की वारदात को अंजाम दिया।मंदिर के पुजारी पीयूष पाल ने बताया कि बदमाश मंदिर से करीब चार लाख रुपए का सामान ले गयाचांदी के पांच छत्र– एक बड़ा (2 किलो), चार छोटे (आधा-आधा किलो)पीतल की तीन मूर्तियां– श्रीकृष्ण, राधा रानी, गणेश जीचांदी का एक चंवर, तीन कटोरी, एक ग्लास, दो दीपककरीब 40,000 नकद – जो एकादशी आयोजन की देनदारी के लिए रखे थेचोरी के बाद बदमाश मंदिर के पीछे की दीवार फांदकर रेलवे ट्रैक की ओर भाग गया। सुबह जब पुजारी मंदिर खोलने पहुंचे, तो ताले टूटे देखे। गर्भगृह में चोरी का पता चलते ही उन्होंने भक्तमंडल और पुलिस को सूचना दी।घटना की सूचना मिलते ही मोघट रोड थाना क्षेत्र की रामेश्वर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। सुबह करीब 11 बजे चौकी प्रभारी सुभाष नावड़े ने मंदिर पहुंचकर सेवादारों से जानकारी ली और सीसीटीवी फुटेज खंगाले।पुजारी पीयूष पाल और भक्तों का कहना है कि चोर ने भगवान की प्रतिमा के ऊपर चढ़कर छत्र चुराए, जो भावनाओं और आस्था पर चोट है। भक्तों ने मांग की है कि पुलिस वारदात को गंभीरता से ले और जल्द से जल्द चोर को पकड़कर सख्त सजा दिलाए।फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश में जुटी है। डॉग स्क्वॉड के साथ तलाशी अभियान जारी है, लेकिन अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment