(खंडवा)खंडवा में खुलेगा पासपोर्ट कार्यालय: सांसद और विधायक ने किया भूमि पूजन, अब इंदौर-भोपाल नहीं जाना पड़ेगा

  • 01-Oct-23 12:00 AM

खंडवा 1 अक्टूबर (आरएनएस)। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बीच केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव की पहल पर सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल और विधायक देवेंद्र वर्मा के नेतृत्व में पासपोर्ट कार्यालय का भूमि पूजन किया गया। खंडवा में इसके लिए 33 लाख रुपए की राशि भी केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव के द्वारा उपलब्ध कराई गई है।खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने बताया कि पूरे निमाड़ क्षेत्र में पासपोर्ट कार्यालय नहीं होने से लगातार उनके संसदीय क्षेत्र के लोग परेशान हो रहे थे। ऐसे में खंडवा में जब यह पासपोर्ट कार्यालय खुलेगा तब इसे खंडवा के साथ-साथ खरगोन, बड़वानी बुरहानपुर, हरदा जिले के लाखों लोगों को इसका फायदा मिलेगा।बता दें कि, खंडवा के पोस्ट ऑफिस कार्यालय में यह पासपोर्ट कार्यालय खोला जाएगा। खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के साथ-साथ खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा सहित तमाम जनप्रतिनिधि इस अवसर पर उपस्थित रहे। वहीं सभी ने इस कार्य के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा ने कहा कि पासपोर्ट कार्यालय खुलने से खंडवा के लोगों को काफी आसानी होगी। पहले उन्हें पासपोर्ट बनाने के लिए भोपाल और इंदौर जाना पड़ता था, अब खंडवा में ही पासपोर्ट बनवा सकेंगे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment