(खंडवा)गौमाता वोट तो नहीं लेकिन श्राफ जरूर देंगी: कंप्यूटर बाबा का शिवराज सरकार पर निशाना; कहा- आज गौमाता सड़क पर तड़प-तड़प के मरने को मजबूर

  • 05-Oct-23 12:00 AM

खंडवा 5 अक्टूबर (आरएनएस)। कंप्यूटर बाबा आज अपनी संत मंडली के साथ गौमाता बचाओ यात्राÓ लेकर खंडवा पहुंचे. जहां कंप्यूटर बाबा ने मीडिया से बातचीत करते हुए शिवराज सरकार पर पर जमकर निशाना साधा और गौ माता की अपेक्षा के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार ने गौशालाओं का चारा पानी भी बंद कर दिया, क्योंकि यह गौशालाएं कमलनाथ की 15 महीने की सरकार में बनी थी.कंप्यूटर बाबा ने कहा कि गौशालाओं का चारा पानी बंद करने से गौमाता सड़कों पर हैं. इससे गौ माता की दुखद मृत्यु हो रही है. साथ ही लोगों के एक्सीडेंट भी हो रहे हैं. सरकार छाता जूता जैसे कई प्रकार की योजनाएं ला रही, लेकिन गौमाता को लेकर कोई योजना मध्य प्रदेश में नहीं है क्योंकि गौ माता वोट नहीं देती. उन्होंने कहा कि खुद को सनातन का बताने वाले के शासनकाल में ही गौमाता की ऐसी दुर्दशा हो रही है कि गौमाता सड़कों पर बैठने को मजबूर हैं.प्रत्याशी नहीं बदला तो 2019 दोबारा दोहराएंगेÓ: रूक्क बीजेपी में मचा बवाल, सिंधिया समर्थक को टिकट देने पर नाराजगी, यादव महासभा के प्रदेश सचिव ने कही ये बड़ी बातकंप्यूटर बाबा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा. बाबा ने कहा कि मध्य प्रदेश में गौमाता की हालत बहुत खराब है. सरकार में कई योजनाएं बनाई जूता चप्पल से लेकर, लेकिन गौमाता के लिए मध्य प्रदेश में कोई योजना नहीं है. जिससे गौमाता सड़कों पर बैठने को मजबूर हैं. जिससे उनकी मृत्यु हो रही है. वह माताएं तड़प-तड़पकर मर रही हैं.कंप्यूटर बाबा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में गौ माता का गोबर तक खरीदा जा रहा है, लेकिन मध्य प्रदेश में कोई योजनाएं नहीं है. गौ माता के लिए आपने तो कोई योजना नहीं बनाई जो कमलनाथ ने गौशालाएं बनाई थी, उनका भी चारा पानी अपने बंद कर दिया. गौमाता वोट नहीं दे सकती तो क्या हुआ वह श्राफ जरूर दे सकती हैं.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment