(खंडवा)तोड़ा गया ओंकारेश्वर रेलवे स्टेशन: 2 किलोमीटर दूर बिछाया जा रहा ब्रॉड गेज, 1872 में अंग्रेजों ने करवाया था निर्माण
- 01-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
ओंकारेश्वर (खंडवा) 1 अक्टूबर (आरएनएस)। ओंकारेश्वर रेलवे स्टेशन का इतिहास समाप्त हो चुका है! दरअसल, नए स्टेशन के लिए 2 किलोमीटर दूर ब्रॉड गेज बनाया जा रहा है. 1872 में अंग्रेजों ने इस रेलवे स्टेशन का निर्माण करवाया था. डेढ़ सौ साल बीत जाने के बाद भी यह इतना मजबूत था कि उसे तोडऩे में बड़ी-बड़ी मशीन लगी. इसके अंदर के लोहा उसे समय की ईमानदारी की कहानी बयां कर रहे हैं. टूटने के बाद भी पूरी तरह मजबूत है. अंग्रेजों ने आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान को जोडऩे के लिए हैदराबाद से लेकर अजमेर तक मीटर गेज लाइन का निर्माण करवाया था.मध्य भारत की सबसे बड़ी दो हजार किलोमीटर लंबी मीटर गेज लाइन डाली थी. इस रेल मार्ग से आने वाले रेल यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इस रेलवे स्टेशन का निर्माण किया गया था. क्योंकि यही से रेल यात्री उतारकर भगवान ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में दर्शन करने श्रद्धालुओं जाते थे. फिल रेलवे स्टेशन से दक्षिण-पश्चिम जाने के लिए रेल में बैठकर अपने गंतव्य स्थान को जाते थे. उनकी की सुविधा को देखते हुए खंडवा, इंदौर, इच्छापुर सड़क मार्ग पर स्थित नर्मदा किनारे मोरटक्का जिसे ओंकारेश्वर रोड रेलवे स्टेशन के नाम से भी जाना जाता है. उसे समय का सर्व सुविधायुक्त रेलवे स्टेशन का निर्माण 1872 में शुरू कर 1874 में पूरा कर लिया गया था. जो अब टूट कर पूरी तरह से जमींदोज हो चुका है.
Related Articles
Comments
- No Comments...