(खंडवा)दादाजी मंदिर मार्ग से हटाई पूजा-सामग्री की दुकानें

  • 09-Jul-25 12:00 AM

खंडवा 9 जुलाई (आरएनएस)। नगर निगम ने मंगलवार को गुरुपूर्णिमा महोत्सव की शुरुआत के बीच दादाजी मंदिर परिसर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। पुलिस और राजस्व अमले की मौजूदगी में मंदिर परिसर में स्थित पूजा-सामग्री की दुकानों और मंदिर मार्ग पर लगी अस्थायी कटलरी दुकानों को जेसीबी से हटाया गया। इस दौरान राजस्थान से आए रेहड़ी-पटरी व्यवसायियों ने बताया कि उन्होंने दुकान लगाने के लिए कब्जेदार मकान मालिकों को दो-दो हजार रुपए का किराया भी दिया था।निगम ने दादाजी मंदिर परिसर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की। स्थायी दुकानदारों ने त्योहार को देखते हुए चार से पांच फीट तक किया गया अतिक्रमण जेसीबी से हटाया गया। दुकानदारों ने कार्रवाई देखते ही अपना सामान स्वयं हटा लिया।अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई दादाजी मंदिर से शनि मंदिर तक की गई। इस दौरान तहसीलदार महेश सोलंकी, मोघट टीआई धीरेश धारवाल और पदमनगर टीआई प्रवीण आर्य मौजूद रहे। अधिकारियों ने बताया कि मंदिर मार्ग पर अतिक्रमण से लोगों की आवाजाही प्रभावित हो रही थी।मंदिर मार्ग पर शनि मंदिर से गणेश गोशाला तक राजस्थान से आए व्यापारी कटलरी, चूड़ी, खिलौने और पूजा-सामग्री की अस्थायी दुकानें लगा रहे थे। मंगलवार शाम जब वे बांस और बरसाती से दुकानें तैयार कर रहे थे, तभी नगर निगम की टीम ने पहुंचकर उन्हें हटा दिया।दुकानदारों का कहना है कि उन्होंने तीन दिन के लिए कब्जेदार मकान मालिकों को दो-दो हजार रुपए किराया दिया था। निगम की कार्रवाई से उन्हें आर्थिक नुकसान हुआ है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment