(खंडवा)बड़ी मेहनत से एमपी को गड्ढे से निकाला, इसे कांग्रेस के चंगुल से बचाना होगा : नरेन्द्र मोदी

  • 05-Nov-23 12:00 AM

-कांग्रेस का मतलब विकास की गाड़ी को रिवर्स गियर में डाल देना-कांग्रेस के नेता आपसे में लड़ते रहें, दिल्ली में नामदारों की दुकान चलती रहे -लोकसभा चुनाव के लिए एमपी को अपना एटीएम बनाना चाहती है कांग्रेस सत्ता की भूखी कांग्रेस समाज को बांटने की साजिश रच रही : नरेंद्र मोदीखंडवा 5 नवंबर (आरएनएस)। पिछले दो दिनों में मैं मध्यप्रदेश में जहां भी गया हूं, लोगों में उत्साह, उमंग और भावनाओं का प्रवाह दिखाई देता है। हर तरफ से आवाज आती है Óएमपी के मन में है मोदीÓ और Óमोदी के मन में है एमपीÓ। साथियो मध्यप्रदेश मेरे दिल में है और मैं 21 वीं सदी में मध्यप्रदेश को विकास की नई ऊचाईयों पर देखना चाहता हूं। आप भी यह चाहते हैं कि मध्यप्रदेश देश के टॉप-10 विकसित राज्यों में अपना झंडा गाड़ दे। कांग्रेस ने अपने भ्रष्टाचार और भाई भतीजावाद से प्रदेश को बड़े गड्ढे में गिरा दिया था। भाजपा ने बड़ी मेहनत से उसे इस गड्ढे से बाहर निकाला है और इस काम में हमारी तीन-चार पीढिय़ां खप गई हैं। इसलिए हमें अब एमपी को कांग्रेस के चंगुल ने बचाकर रखना होगा। उसे गलत हाथों में नहीं जाने देना है। यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को खंडवा जिले के पंधाना विधानसभा के छैगांव माखन मंडल के सीवी रमन यूनिवर्सिटी मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कही। सभा को राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी संबोधित किया। मध्यप्रदेश को अपना एटीएम बनाना चाहती है कांग्रेसप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आप जानते हैं कांग्रेस यहां सरकार बनाने के लिए क्यों छटपटा रही है? उसे सरकार बनाने की क्या जरूरत पड़ गई है और उसके नेता क्यों पागलों की तरह दौड़ रहे हैं? कांग्रेस का इरादा साफ है। वह एमपी को अपनी पार्टी का एटीएम बनाना चाहती है। लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए पूरे एमपी से ट्रैक्टर भर-भर के लूट करना चाहती है। क्या कांग्रेस को इसके लिए मौका देना है? क्या उन्हें प्रदेश को लूटने की इजाजत देना है? श्री मोदी ने कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तो वह लाखों करोड़ों के घोटाले करके अपना काम चलाती थी। लेकिन बीते 10 सालों से देश की जनता उसे पहचान गई है और जनता हर राज्य से उनका हिसाब चुकता करने में लगी है। इसलिए कांग्रेस पार्टी हर राज्य को बड़े लालच की दृष्टि से देखती है। वो इसी इंतजार में है कि कब मौका मिलेगा और कब माल खाएंगे। श्री मोदी ने कहा कि जिस राज्य में भी कांग्रेस की सरकार बनीं, वहां धड़ल्ले से लूट चल रही है। आपस में होड़ लगी है कि सीएम ज्यादा लूटेगा या डिप्टी सीएम लूटेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस यानी गरीब और मध्यम वर्ग की जेबें साफ करना। कांग्रेस यानी विकास की गाड़ी को परमानेंट ब्रेक लगाना या उसे रिवर्स गियर में डाल देना। इसलिए कांग्रेस से बहुत सावधान रहने की जरूरत है। सत्ता से बाहर रहकर वो सुधरे नहीं है, बल्कि उनकी भूख और ज्यादा तेज हो गई है। कांग्रेस युवाओं की दुश्मन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा कि ऐसे नौजवान जो पहली बार वोट देने जा रहे हैं, उन्हें बहुत सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कांग्रेस का राज देखा नहीं है। ये नौजवान अगर अपने माता-पिता, बुजुर्गों से पूछेंगे तो उनकी आंखें फटी रह जाएंगी कि उस समय मध्यप्रदेश का क्या हाल था। श्री मोदी ने कहा कि मैं सभी माता-पिता से आग्रह करता हूं कि उन्होंने कांग्रेस के समय में जो मुसीबतें झेली हैं, उनके बारे में अपने बच्चों को बताएं। इससे उन्हें निर्णय करने में बहुत मदद मिलेगी। श्री मोदी ने कहा कि अन्य लोगों के लिए यह सरकार बनाने का चुनाव हो सकता है। किसी के लिए यह पांच सालों का हिसाब-किताब करने का चुनाव हो सकता है, लेकिन युवाओं के लिए यह भविष्य बनाने का चुनाव है, 25 सालों के लिए भाग्य तय करने का चुनाव है। अगर आपके पांच साल कांग्रेस ने बरबाद कर दिए, तो भविष्य खराब हो जाएगा। श्री मोदी ने कहा कि मुझे नौजवानों को लेकर बहुत चिंता हो रही है, इसलिए आप सभी युवाओं से आग्रह करता हूं कि अपना भविष्य ऐसे हाथों में मत दीजिए, जो बदनामी से भरे हों। जनता की नहीं, अपने नेताओं के विकास की सोचती रही कांग्रेस प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा अपने नेताओं के विकास की ही सोचती रही है। इसका उदाहरण है खंडवा जिला। देश में लंबे समय तक पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक कांग्रेस का शासन रहा। उसने देश के 100 जिलों को पिछड़े जिलों की सूची में डाल दिया था। इसका मतलब था, इनकी तरफ देखना नहीं है। इन जिलों में से अधिकांश दुर्गम आदिवासी जिले थे। 2014 में आपने हमें सेवा का अवसर दिया। मोदी सबका साथ, सबका विकास के मंत्र पर चलता है, फिर इन जिलों को कैसे अपने हाल पर छोड़ा जा सकता था। श्री मोदी ने कहा कि हमने अधिकारियों से कहा कि खंडवा पर पिछड़ेपन का बोझ नहीं चलेगा। इसलिए खंडवा को आकांक्षी जिला घोषित किया गया और इसके विकास पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि मैं खंडवा समेत उन सभी जिलों की दिल्ली से मॉनीटरिंग करता हूं। श्री मोदी ने कहा कि मेरी इच्छा के अनुरूप अधिकारियों ने जान लगाकर काम किया और आज खंडवा पिछड़ेपन से बाहर आ गया है। आने वाले समय में मैं इसे विकास की नई ऊचाइयों पर पहुंचाकर रहूंगा, ये मेरी गारंटी है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि खंडवा की पहचान अब देश के बिजली केंद्र के रूप में होने लगी है। यहां एशिया का पहला फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट लगा है। यहां बड़ी मात्रा में जल विद्युत का उत्पादन हो रहा है। बच्चों का भविष्य उज्जवल बने इसके लिए यहां शिक्षा के अनेक नए संस्थान बने हैं। नंदकुमार सिंह मेडिकल कॉलेज बना है। यहां की संतान किशोर कुमार जी जिन पर खंडवा के लोग गर्व करते हैं, उनके नाम पर सांस्कृतिक भवन भी बना है। तेज विकास के लिए डबल इंजन सरकार जरूरी श्री मोदी ने कहा कि अगले साल लोकसभा के लिए चुनाव होने जा रहे हैं और केंद्र में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनना तय है। उसके बाद मध्यप्रदेश का विकास तेज हो सके, इसके लिए मुझे यहां कोई स्पीड ब्रेकर नहीं चाहिए, विकास पर ब्रेक लगाने वाले नहीं चाहिए, रिवर्स गियर लगाकर बैठे हुए लोग नहीं चाहिए। मुझे तेज तर्रार भाजपा की सरकार चाहिए ताकि मैं अपने सपने पूरे कर सकूं। श्री मोदी ने कहा कि एक इंजन केंद्र सरकार का और दूसरा इंजन राज्य सरकार का मिलकर जब राज्य के विकास को धक्का देते हैं, तभी दोगुनी तेजी से विकास होता है। वरना जहां कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार बनती है वहां क्या हाल होते हैं, सभी ने देखा है। जहां भी कांग्रेस को मौका मिला है, उसने बर्बाद करके रख दिया है। -नेता लड़ते रहते हैं, नामदार अपनी दुकान चलाते हैं प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि जहां भी कांग्रेस की सरकारें हैं, वो आपसी झगड़े में उलझी रहती हैं। नेताओं के पास जनता के लिए समय ही नहीं होता है, बस अपनी गोटियां बिठाते रहते हैं। राजस्थान में बीते साढ़े चार सालों से कांग्रेस की सरकार है, लेकिन 24 घंटे वहां के नेता एक दूसरे को काटने, एक दूसरे को गिराने में लगे रहते हैं। कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बने अभी 6 महीने हुए हैं, लेकिन छ: महीनों के भीतर वहां क्या हो रहा है? वहां के मुख्यमंत्री को पता नहीं है कि वह कब तक पद पर रहेगा। हर दिन खबर आती है अब वह सीएम बनने वाला है । फिर खबर आती है, नहीं वह नहीं वह बनने वाला है और हर कोई सीएम बनने के दावे ठोंकते रहते हैं। कर्नाटक में विकास ठप है और जनता परेशान है। मध्यप्रदेश में तो अभी-अभी टिकट बांटे हैं, जिसके बाद नेता एक दूसरे के कपड़े फाड़ रहे हैं। दूसरों से भी कह रहे हैं कि तुम उसके कपड़े फाड़ो, तुम उसके कपड़े फाड़ो। यही कांग्रेस का चरित्र है। कांग्रेस में एक नेता को दूसरे से लड़ाया जाता है, ताकि यहां नेता लड़ते रहें और दिल्ली वाले नामदार न्यायाधीश बनकर अपनी दुकान चलाते रहें। -ऋषि-मुनियों ने समाज को जोड़ा, बांटने की साजिश रच रही कांग्रेस प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ अपने नेताओं के स्वार्थ पर ही टिकी है। जहां-जहां कांग्रेस आती हैं वहां सत्ता का अहंकार होता है और अपराधों का बोलबाला होता है। अनाप-शनाप लूट, भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण, माफिया राज यही उनकी पहचान है और कांग्रेस की सरकारों में यही सब कुछ फलता फूलता है। हमने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि भारत में कोई सरेआम किसी का गला रेत कर जश्न मनाएगा। लेकिन यह कांग्रेस शासित राजस्थान में हुआ है। इसलिए मध्यप्रदेश को दूसरे राज्यों के अनुभवों से सबक लेते हुए बहुत सतर्क रहने की जरूरत है। श्री मोदी ने कहा कि खंडवा की यह पावन धरा है, यहां आचार्य शंकर को गुरु की प्राप्ति हुई थी। हमारे ऋषि-मुनियों ने भारत के लिए बहुत तप किया था और उसके कोने-कोने को, हर समाज को आपस में जोड़ा था। लेकिन आज सत्ता की भूखी कांग्रेस समाज को बांटने के लिए साजिशें रच रही है, भ्रम फैला रही है, झूठ बोल रही है। कांग्रेस लोगों को बांटकर वोट की फसल काटना चाहती है। श्री मोदी ने कहा कि मध्यप्रदेश के उज्जवल भविष्य के लिए हमें इस तोडऩे वाले, बांटने वाले विचार को हमेशा के लिए जमींदोज कर देना है। कांग्रेस को कभी खड़े नहीं होना देना है और उसे रोकने के लिए मध्यप्रदेश के लोगों का एकजुट होना जरूरी है। -गरीब कल्याण सबसे बड़ी प्राथमिकताश्री मोदी ने कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास के मंत्र को लेकर चल रही है। भाजपा सरकार की हर योजना का लाभ गरीबों को बिना किसी भेदभाव के मिलता है। मोदी के लिए इस देश में गरीब ही सबसे बड़ी जाति है और हमारी सरकार के लिए गरीब कल्याण ही सबसे बड़ी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के प्रयासों के कारण देश में 5 साल में 13 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले हैं। जब 13 करोड़ लोगों की गरीबी खत्म हो सकती है, तो पूरे देश की भी गरीबी खत्म हो सकती है। इसके लिए हम हर वह काम कर रहे हैं जो गरीब की चिंता कम करे, उसकी परेशानी कम करे। श्री मोदी ने कहा कि कोरोना काल में पूरी दुनिया कितनी परेशान थी, चारों तरफ से मौत की खबरें ही आती थीं। यहां इतने मरे, वहां इतने मरे। दुनिया के हर देश में अस्पताल लाशों से भरे पड़े थे और श्मसान में जगह नहीं मिल रही थी। उस भयानक समय में मेरे मन में एक ही विचार चलता था कि दुनिया में इतना बड़ा संकट आया है, परिवार का हर व्यक्ति भय के बीच जी रहा है। बाहर जाना मुश्किल, काम करना मुश्किल। मैंने संकल्प लिया कि इस संकट में किसी गरीब का चूल्हा बुझने नहीं दूंगा। किसी गरीब के बच्चे भूखे न सो जाएं, इसके लिए मैं रात-रात भर जागता रहा था। हमने गरीब कल्याण अन्न योजना शुरू की और 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज देना शुरू किया। इनमें मध्यप्रदेश के भी 5 लाख लोग शामिल हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि यह योजना एक महीने बाद खत्म होने वाली है। लेकिन मैं गरीबी से निकला हूं और गरीबों के दर्द को समझता हूं। इसलिए हमने यह निर्णय लिया है कि इस योजना को पांच सालों के लिए और बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले कांग्रेस सरकार का हर घोटाला लाखों करोड़ रुपये का होता था। भाजपा सरकार में घोटाले नहीं होते। इस तरह गरीबों का जो पैसा हमने बचाया है, उसे ही गरीबों के राशन पर खर्च करेंगे। -बहन-बेटियों को अधिकार दे रही भाजपा सरकार श्री मोदी ने कहा कि उन्होंने हर गरीब को पक्के घर की गारंटी दी है। डबल इंजन सरकार की वजह से इस गारंटी को पूरा करने में भी एमपी टॉप पर है। खंडवा जिले में भी करीब 70000 गरीब परिवारों को पक्के घर मिल चुके हैं और घरों को बनाने में जो सामग्री उपयोग हुई है, उसके कारोबार से मध्यम वर्ग को भी लाभ हुआ है। उन्होंने कहा कि इन घरों में से ज्यादातर घर दलित, ओबीसी और आदिवासी परिवारों के हैं। श्री मोदी ने कहा कि अब तक घर, दुकान, संपत्ति, खेत आदि सभी चीजें पति के नाम पर ही होती थी। लेकिन हमने हमने गरीबों के लिए पक्के घर दिए तो घर की मालकिन के नाम पर रजिस्ट्री का प्रावधान किया। माता- बहनों को तकलीफ न उठानी पड़े, इसके लिए हमने टॉयलेट बनाए, गैस कनेक्शन दिए और बिजली कनेक्शन दिए। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी है कि हर बहन के घर पाइप से पानी पहुंचेगा। मध्यप्रदेश में करीब 70 लाख परिवारों के घरों में अब पाइप से पानी पहुंचने लगा है। यहां खंडवा में भी सवा लाख से ज्यादा घरों को जल जीवन मिशन का लाभ मिला है। श्री मोदी ने कहा कि बहनों के सशक्तीकरण के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने भी लाडली बहना योजना शुरू की है। इस योजना में शामिल बहनों में से अधिकतर गरीब, पिछड़े और आदिवासी परिवारों की हैं। -कांग्रेस ने आदिवासियों की उपेक्षा कीश्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने इतने दशकों तक देश में शासन किया और इस दौरान आदिवासी क्षेत्र की सबसे अधिक उपेक्षा की। जब कभी सुविधाओं की बात आती थी तो कांग्रेस कहती थी कि आदिवासी गांव को सबसे अंत में रखा जाए। अब भाजपा सरकार उनकी सुध ले रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने पहली बार बैगा, भारिया और सहरिया जैसी पिछड़ी जनजातियों की सुध ली है। इनके विकास के लिए भारत सरकार 15000 करोड रुपए का एक खास मिशन शुरू करने जा रही है। हमने कुम्हार, लुहार, दर्जी, धोबी, राज मिस्त्री, बढ़ई और अन्य तरह का काम करने वाले भाइयों के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना शुरू की है। इन लोगों को नए औजार दिलाने और ट्रेनिंग दिलाने की व्यवस्था की गई है। आगे चलकर कारोबार बढ़ाने के लिए लोन भी दिया जाएगा। मोदी कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना के अधिकांश लाभार्थी गरीब, पिछड़े और आदिवासी समाज से ही हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आदिवासी क्षेत्रों में 4जी इंटरनेट पहुंचाने के लिए भी काम कर रही है। कांग्रेस ने आजादी के बाद सिर्फ एक परिवार का ही गुणगान किया, आदिवासी समाज को कभी उचित स्थान नहीं दिया। अब कांग्रेस की इन गलतियों को भाजपा सुधार रही है। जनजातीय नायक टंट्या मामा हो, या भगवान बिरसा मुंडा हों, उनको उचित सम्मान भाजपा सरकार ने दिया है। 15 नवंबर को देश जनजातीय गौरव दिवस मनाएगा, यह भी भाजपा सरकार की पहल है। आज पूरे देश में आदिवासी समुदाय के स्वतंत्रता में योगदान को स्थापित करने वाले अनेक स्मारक बनाए जा रहे हैं। मध्यप्रदेश में लाखों साथियों को पेसा एक्ट का लाभ भी मिला है। लगभग 3 लाख परिवारों को वन अधिकार का पट्टा मिला है। यह दिखाता है कि भाजपा आदिवासी सशक्तिकरण के लिए कितनी प्रतिबद्ध है। -किसानों की समृद्धि हमारा लक्ष्य श्री मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों को जो सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं, उससे आज एमपी गेहूं उत्पादन में अग्रणी राज्य बन गया है। भाजपा सरकार ने दलहन और तिलहन के किसानों को प्रोत्साहन देने के लिए कई प्रयास किए हैं। समर्थन मूल्य में भी वृद्धि की गई है। अब केंद्र सरकार देश में बड़ी संख्या में भंडारण की सुविधाएं विकसित कर रही है। आने वाले समय में आपका ज्वार और मक्का भी कमाई का बहुत बड़ा साधन बनेगा। भाजपा सरकार श्री अन्न को पूरी दुनिया के बाजारों तक पहुंचाने के लिए बहुत तेजी से काम कर रही है। पर्यटन से मिलेगा रोजगार को बढ़ावा प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जिस तरह आज पूरी दुनिया में भारत का परचम लहरा रहा है, उसके कारण दुनिया भर के लोग भारत को देखने के लिए आना चाहते हैं और टूरिज्म के मामले में तो हमारा एमपी अजब भी है गजब भी है। इसलिए इस क्षेत्र को तीर्थ यात्रा का, पर्यटन का बहुत बड़ा हब बनाया जा रहा है। निमाड़ क्षेत्र में तो बाबा ओंकारेश्वर, ममलेश्वर मंदिर, श्री संत सिंगाजी समाधि स्थल, श्री दादाजी समाधि स्थल हैं। हनुमंतिया टापू है। इस क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन की बहुत बड़ी संभावनाएं हैं। इस दिशा में भाजपा की सरकार बहुत तेजी से काम करने जा रही है। इससे यहां हजारों रोजगार का निर्माण होगा और खंडवा जिला विकास के नए शिखर छुएगा। -हर बूथ पर भाजपा को जिताना हैश्री मोदी ने कहा कि डबल इंजन सरकार मध्यप्रदेश को दोगुना फायदा देने वाली सरकार है। इसलिए निमाड़ की हर सीट जिताने के साथ ही आपको हर बूथ पर भाजपा को जिताना है। आपको हर घर में जाना है और भाजपा के लिए वोट कराना है, कमल को जिताना है। श्री मोदी ने कहा कि भाजपा का बहुमत जितना ज्यादा होगा, उतना ही तेज एमपी का विकास होगा। और जितना तेज एमपी का विकास होगा, उतनी ही तेजी से देश तरक्की करेगा। इसलिए हर बूथ पर भाजपा को जिताने का संकल्प लें।इस अवसर पर मंच पर सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, गजेन्द्र पटेल, खण्डवा जिलाध्यक्ष सेवादास पटेल, खरगौन जिलाध्यक्ष राजेन्द्र राठौर, महापौर श्रीमती अमृता यादव सहित खण्डवा और खरगौन के 12 विधानसभाओं के प्रत्याशी उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment