(खंडवा)बीजेपी के बागी तक पहुंचे विजयवर्गीय: निर्दलीय फॉर्म भरने वालों को मनाया, प्रदेश महामंत्री ने वापस लिया नामांकन
- 02-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
खंडवा 2 नवंबर (आरएनएस)। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले की मांधाता और पंधाना विधानसभा पर बीजेपी के लिए सरदर्द बने बागियों ने नाम वापस ले लिया है। जिसके बाद बीजेपी ने राहत की सांस ली है। राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के समझाइश पर बागियों ने यह निर्णय लिया है।दरअसल, मांधाता विधानसभा में बीजेपी उम्मीदवार नारायण पटेल को टिकट मिलने पर पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश महामंत्री संतोष राठौर ने नामांकन भर के चुनाव लडऩे की तैयारी शुरू कर दी थी। आज बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव पुनासा पहुंचे, जहां उन्होंने निर्दलीय फॉर्म भरने वाले संतोष राठौर से नामांकन वापस लेने को कहा। प्रदेश में कैलाश विजयवर्गीय गुट अब सक्रिय हो गया है और राठौर भी विजयवर्गीय गुट के ही माने जाते हैं।पुनासा में कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सभी बीजेपी के कार्यकर्ता हैं और साथ मिलकर चुनाव भी लड़ेंगे और जीतेंगे। टिकट की मांग कर रहे कुछ कार्यकर्ताओं में असंतोष था, जिसके कारण उन्होंने निर्दलीय नामांकन जमा कर दिया था। लेकिन बीजेपी एक संगठित राजनीतिक दल है। सबसे बात की है, संतोष राठौड़ ने अपना नाम वापस ले लिया है।राष्ट्रीय महासचिव ने दिवंगत बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान के बेटे और बुरहानपुर से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हर्षवर्धन सिंह चौहान को लेकर कहा कि पार्टी के नेताओं ने उन्हें भी समझाने के प्रयास किए थे। लेकिन वे अपने दोस्तों के बहकावे में आ गए। उन्होंने फॉर्म नहीं लिया है, तो पार्टी इस पर निर्णय लेगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...