(खंडवा) पांच साल से लापता बबलू के अधार ने मिलाया स्वजन से

  • 03-Oct-23 12:00 AM

खंडवा,03 अक्टूबर (आरएनएस)। पांच साल से घर से लापता एक युवक का आधार उसके स्वजन से दोबारा मिलने का माध्यम बन गया। लापता युवक को उसके स्वजन से मिलवाने में पुलिस प्रशासन ने भी सकारात्मक भूमिका निभाई और हर चुनौती का सामना किया। मामला वर्ष 2018 से शुरु हुआ था, जो एक सितम्बर 2023 को खत्म हुआ। गैर सरकारी संगठन जन साहस टीम के फील्ड ऑफिसर अखिलेश गोतकार ने बताया कि रंजीत उर्फ बबलू निवासी ग्राम निशानिया, जिला खंडवा 2018 से घर से लापता था। गुमशुदगी हरसूद थाने में दर्ज करवाई थी। बबलू मंदबुद्धि था। किसी ने उससे मजाक में कह दिया कि तेरे माता-पिता तीर्थयात्रा पर चले गए। इतना सुनते ही बबलू हरसूद से ट्रेन में बैठ गया। उसे यह भी नहीं पता कि ट्रेन कहां जाएगी। वह बिहार के मुजफ्फरपुर उतरा। भूखा-प्यासा बबलू भोजन की तलाश में एक होटल पर पहुंचा। होटल वाले ने पता पूछा तो कुछ बता नहीं पाया। होटल वाले ने उसे अपने पास रख लिया। वर्ष 2018 से 2020 तक बबलू होटल पर काम करता रहा। गोलकार के अनुसार वर्ष 2020 में उस होटल पर मधुबनी जिले की एक महिला पहुंची, जिसका बच्चा घर से लापता था। महिला को बबलू अपने बच्चे की तरह लगा। होटल वाले को बताकर वह बबलू को अपने गांव नवटोली ले गई। इसके बाद से बबलू वहीं रह रहा था। महिला कुछ समय पहले बबलू का आधार अपडेट कराने गई तो वहां से अपडेट का लेटर बबलू के पुराने पते पर पहुंच गया। पहली बार अपडेट आधार कार्ड डाक विभाग के माध्यम से बबलू के पुराने पते पर ग्राम निशानिया पहुंचा, लेकिन तब स्वजन ने ध्यान नहीं दिया। जब दोबारा आया तो सचेत हुए और पुलिस थाना पहुंचे। अनिल पुरोहित




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment