(खजुराहो)राजनगर विधानसभा क्षेत्र में पप्रत्याशियों के पुत्रों ने संभाला मोर्चा
- 04-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
भाजपा प्रत्यासी अरविंद्र पटेरिया के 13वर्षीय प्रियम पिता को वोट देने की अपील मतदाताओं को मोहित कर रही हैं *कांग्रेस प्रत्यासी नाती राजा के युवराज पंती राजा क्षेत्र में कांग्रेस को वोट देने की अपील मतदाताओं से कर रहे हैं गांवो में उन्हें देखने का लगता जमावड़ा*खजुराहो(राजनगर),04 नवंबर (आरएनएस)। छतरपुर जिले की राजनगर विधानसभा में अपने पिता अरविंद पटैरिया के लिए बेटा प्रियम पटैरिया की तस्वीर सामने आई जहां 13 साल का प्रियम अपने पिता भाजपा प्रत्याशी अरविंद पटैरिया के लिए गांव गांव जाकर वोट मांग रहा है। और लोगों से बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहा है। प्रियम पटैरिया को लोगों का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है*पंती राजा की बुंदेली भाषा भा रही है मतदाताओं*पंती राजा क्षेत्र में पहली बार अपने पिता कांग्रेस प्रत्याशी कुंवर विक्रम सिंह नाती राजा के लिए वोट मांग रहे हैं तथा पंती राजा को गांवो में देखने के लिए बड़ी संख्या भीड़ उमड़ रही हैं पंती राजा अपने पिता की तरह शुद्ध ठेठ बुंदेली भाषा में अपील कर रहे हैं कांग्रेस को वोट देने की बात कर रहे हैं उनकी बुंदेली भाषा मतदाताओं को जमकर भा रही है कई बुजुर्गो से मिलने और आशीर्वाद लेने की तस्वीरे जमकर वायरल हो रही हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...