(खरगोन)राजस्व अफसरों ने दिया धरना
- 07-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
खरगोन 7 अगस्त (आरएनएस)। जिले में तहसीलदार और नायब तहसीलदार बुधवार को हड़ताल पर रहे। यह हड़ताल पूरे प्रदेश में चल रहे आंदोलन का हिस्सा है, जो न्यायिक और गैर-न्यायिक कामकाज के अलग-अलग बंटवारे के खिलाफ किया जा रहा है। सभी अधिकारी सिर्फ आपदा प्रबंधन से जुड़ा काम कर रहे हैं, बाकी सभी कामों से वे दूर हैं।मध्यप्रदेश कनिष्ठ (जूनियर) राजस्व अधिकारी संघ के बैनर तले जिले के अधिकारी जिला मुख्यालय पर दो घंटे तक धरने पर बैठे। उन्होंने मुख्य सचिव को पत्र भेजकर चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे सरकारी वाहन और सुविधाएं भी वापस कर सकते हैं।तहसीलदार डॉ. मुन्ना अड़ (झिरन्या) और दिनेश सोनारटिया (खरगोन) ने बताया कि सरकार ने पहले इस योजना को 12 जिलों में तीन महीने के लिए पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लागू करने का आश्वासन दिया था। उस समय कहा गया था कि राजस्व न्यायालयों को बंद नहीं किया जाएगा और गैर-न्यायिक कामों के लिए जरूरी संसाधन दिए जाएंगे।इसी कारण अधिकारियों ने विरोध स्थगित कर दिया था। लेकिन अब बिना ज़रूरी तैयारी के इस योजना को 9 और जिलों—जैसे धार, भिंड, खरगोन, बालाघाट, मंदसौर, देवास, कटनी, मंडला और रीवा में भी लागू कर दिया गया है।अधिकारी कह रहे हैं कि उन्हें जरूरी स्टाफ और संसाधन नहीं दिए गए हैं, जिससे काम करना मुश्किल हो गया है। इस हड़ताल के चलते जिले में राजस्व से जुड़े कई काम प्रभावित हो रहे हैं। अधिकारी केवल आपदा से जुड़े काम कर रहे हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...