(खरगोन)श्रीराम नवमी पर निकली शोभायात्रा,मुस्लिम समाज ने पुष्पवर्षा कर किया स्वागत

  • 07-Apr-25 12:00 AM

खरगोन 7 अप्रैल (आरएनएस)। रामनवमी के पावन अवसर पर रविवार को रघुवंशी समाज ने भव्य शोभायात्रा निकाली। श्रीराम मंदिर से प्रारंभ हुई यात्रा में जय श्रीराम के जयकारों से पहाड़सिंहपुरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। शोभायात्रा में युवाओं ने श्रीराम, लक्ष्मण और हनुमान का स्वरूप धारण किया। वे बग्घी में विराजमान होकर यात्रा में शामिल हुए।यात्रा कलश चौक स्थित श्रीराम मंदिर से निकलकर तवड़ी चौक होते हुए दोपहर 12 बजे मंदिर वापस पहुंची। मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं के लिए सेवा स्टॉल लगाए गए। मंदिर में आरती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 2500 से अधिक समाजजन उपस्थित रहे। इसके बाद सामूहिक भंडारे का आयोजन किया गया।शोभायात्रा के दौरान साम्प्रदायिक सौहार्द की अनूठी मिसाल देखने को मिली। शहर के मुस्लिम समुदाय ने स्वागत मंच लगाकर पुष्पवर्षा के साथ यात्रा का स्वागत किया। प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए और पूरे मार्ग पर पुलिस बल तैनात रहा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment