(खरगोन) छह लाख के देसी कट्टों के साथ धरा गया खंडवा का सौदागर
- 01-May-24 12:00 AM
- 0
- 0
खरगोन,01 मई (आरएनएस)। बिस्टान क्षेत्र में अवैध हथियारेां के सौदागर विश्वास पिता दिलीप सोनी (45) निवासी पड़ावा थाना मोघट खंडवा को पकड़ा गया। सिकलीगर प्यारसिंह सिगलीगर निवासी छाम गारी भाग निकला। उसके घर दबिश में टपरी में हथियार निर्माण सामग्री मिली। 37 अवैध पिस्टल (छह लाख रुपए) व बाइक जब्त की है। खरीदार से पूछताछ में पुलिस उसके हथियार बेचने के नेटवर्क का पता लगा रही है। गत दिवस धर्मराज मीणा ने खुलासा करते हुए बताया कि रविवार को सूचना मिली थी कि सोमवार कोक पांच-छह बजे इंद्रावती नदी के पुलिस के गारी रोड पर अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त होने वाली है। इंद्रावती नदी के पुल पर ग्राम गारी रोड पर झाडिय़ों की आड़ लेकर छिपकर आने जाने वाले लोगों पर निगाह रखी गई। थोड़ी देर बाद देवला गांव तरफ से विश्वास पिता दिलीप सोनी निवासी खंडवा दिखाई दिया। वह बाइक को पुलिया किनारे रखकर इंतजार करने लगा। थोड़ी देर बाद हाथ में झोला लिए गारी तरफ से प्यारसिंह आया। दोनों बातचीत करने लगे। दोनों की घेराबंदी में पकडऩे की कोशिश की। विश्वास पकड़ा गया। सिकलीगार प्यारसिंह सिकलीगर झाडिय़ों का फायदा उठाकर भाग गया। झोले में अवैध हथियार थे। पुलिस ने गारी में प्यरसिंह सिकलीगर के घर सर्चिंग की। घर के पीछे टपरी मं फायर आम्र्स बनाने की सामग्री मिली। दोनेां पर 25 आम्र्स एक्ट में केस दर्ज किया। अनिल पुरोहित
Related Articles
Comments
- No Comments...