(खुजराहो)उम्र किसी कार्य की मोहताज नहीं होती !

  • 17-Oct-24 12:00 AM

खुजराहो 17 अक्टूबर (आरएनएस)। आज 16 अक्टूबर छतरपुर लॉ कैपिटॉल होटल में आयोजित दशहरा मिलन व सम्मान समारोह कार्यक्रम में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त हुआ ! आज एक ऐसी शख्सियत का सम्मान किया गया जिन्होंने यह साबित किया कि उम्र का अधिक होना महत्वपूर्ण नहीं ,महत्व है तो आपमें जज़्बा हो !श्री चंद्र कांत शर्मा जी प्रिंसिपल महर्षि विधा मंदिर ने मिसाल जोश और जुनून की बात को साबित कर दिया उन्होंने इस उम्र में भी लगातार 1500 किलो मीटर की साइकिल यात्रा कर दिखाई !मैंने भी आपका कार्यकाल आपका जज़्बा समय का सदुपयोग देखा है मैंने आपके मार्गदर्शन में मुझे 12 वी तक की शिक्षा ग्रहण करने का अवसर प्राप्त हुआ !मैं जिस तरह से आपको 8 साल पूर्व देखता था वही फिटनेस और अनुभव आज भी देखता हूँ !इसी उपलब्धियों को लेकर छतरपुर जिले की प्रमुख संस्थाये जिन्होंने श्री चंद्र कांत शर्मा जी और बुंदेली आइडल सुश्री कविता शर्मा जी आगड़ दम बागड़ दम का सम्मान निम्न संस्थाये द्वारा किया गया !शंकर लाल सोनी अध्यक्ष स्वतंत्राता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन चरन पादुका समिति छतरपुरआनंद अग्रवाल अध्यक्ष केट व्यापारी संघ छतरपुरपवन मिश्रा अध्यक्ष हिन्दू उत्सव समिति छतरपुरसम्मानित करने बाली संस्थायेंप्रकाश चन्द्र जैन अध्यक्ष सार्थक प्रयास समितिडी डी तिबारी अध्यक्ष राष्ट्रीय चेतना विकास मंच छतरपुरअवनीन्द्र खरे अंशुमान अध्यक्ष तुलसी साहित्य अकादमी !इस सम्मान समारोह में प्रमुख जन भी उपस्थित रहे !




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment