(खुजराहो)खजुराहो एसडीओपी और थाना बमीठा पुलिस द्वारा बागेश्वर धाम क्षेत्र में स्थित होटलों, होमस्टे और गेस्ट हाउसों का किया निरीक्षण
- 03-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
खुजराहो 3 अगस्त (आरएनएस)। पिछले दिनों गुरुवार को बागेश्वर धाम समिति और ग्राम के सरपंच और ग्राम रक्षा समिति सदस्यों के द्वारा छतरपुर एसपी ऑफिस पहुंचकर धाम पर हो रही अनैतिक गतिविधियों के संबंध में जानकारी दी। और आगामी धाम पर होटल, होम स्टे, ढाबा की चेकिंग करने, धाम पर रह रहे काफी समय से रह रहे संदिग्ध लोगो की चेकिंग के लिए एक आवेदन दिया था जिसके चलते आज शनिवार शाम को, एसडीओपी खजुराहो, मनमोहन सिंह बघेल और थाना प्रभारी बमीठा, आशुतोष सोत्री, एसआई सिद्धार्थ शर्मा चौकी प्रभारी चंद्रनगर और धाम समिति सदस्य के साथ पुलिस टीम ने बागेश्वर धाम क्षेत्र में संचालित होटलों, होमस्टे और गेस्ट हाउसों में यात्री रजिस्टर, आवश्यक दस्तावेज़ और सीसीटीवी कैमरों की जांच की। निरीक्षण के दौरान, काव्य त्रिपाठी गेस्ट हाउस में रुके हुए यात्रियों के प्रवेश रजिस्टर, सीसीटीवी फुटेज का भी मूल्यांकन किया गया। एसडीओपी मनमोहन सिंह बघेल ने सभी होटल और होमस्टे संचालकों को चेतावनी दी कि वे अपने यहां ठहरने वाले यात्रियों के दस्तावेज़ों का सत्यापन करें और होटल/होमस्टे संचालन की अनुमति सुनिश्चित करें।स्ष्ठह्रक्क खजुराहो ने सभी संचालकों अनाउसमेंट करते हुए दो दिन का समय दिया, जिसके भीतर उन्हें अपने सभी दस्तावेज़ तैयार करने होंगे। इसके बाद, यदि किसी भी होटल, होमस्टे या गेस्ट हाउस में रजिस्टर, सीसीटीवी और यात्रियों की जानकारी में कोई विसंगति पाई जाती है, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अतिरिक्त,बागेश्वर धाम क्षेत्र में संचालित ई-रिक्शा और टैक्सी चालकों को निर्देशित किया गया कि वे अपनी ई-रिक्शा और टैक्सियों में सवारियों की संख्या सीमित रखें। यदि किसी भी रिक्शा, टैक्सी, या ई-रिक्शा में निर्धारित संख्या से अधिक सवारियां पाई जाती हैं, तो चालक के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। सभी चालकों से अनुरोध है कि वे अपने आधार कार्ड और ई-रिक्शा/टैक्सी से संबंधित दस्तावेज़ बागेश्वर धाम चौकी में जमा करें, जो धाम पर परिचालन कर रहे हैं। स्ष्ठह्रक्क खजुराहो ने धाम पर संचालित मिठाई दुकानदारों से अपील की कि वे शुद्ध और स्वच्छ मिठाइयों का विक्रय करें। यदि किसी भी दुकानदार द्वारा खराब या मिलावटी मिठाई बेची जाती है, तो खाद्य विभाग द्वारा उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान संदिग्ध घूम रही महिला से एसडीओपी मोहन सिंह बघेल ने पूछताछ करते हुए महिला के मौके पर आधारकार्ड नहीं मिलने पर निवास और कितने दिनों से रुक हुए, और कहाँ रुकी हुई है, कि जानकारी ली। महिला द्वारा संतोषजनक जानकारी न देने पर धाम चौकी पुलिस को महिला के रहने वाले स्थान पर आधार कार्ड चेक करने के निर्देश दिए। और सभी प्रतिष्ठान संचालकों से अनुरोध है कि वे धाम की गरिमा का ध्यान रखें।माइक से अनाउंसमेंट करते हुए सभी प्रतिष्ठान संचालकों को से स्ष्ठह्रक्क खजुराहो द्वारा आगामी दो दिनों में प्रतिष्ठानों के सभी आवश्यक दस्तावेजों को तैयार करने का निर्देश दिय। निरीक्षण के दौरान दस्तावेजों की जाँच की जाएगी और किसी भी प्रकार की कमी पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।इस दौरान स्ष्ठह्रक्क खजुराहो मनमोहन सिंह बघेल, थाना प्रभारी बमीठा आशुतोष सोत्री, सिद्धार्थ शर्मा, शैलेन्द्र चौरसिया चौकी प्रभारी चंद्रनगर, थाना बमीठा बागेश्वर धाम समिति से ऋषि शुक्ला और बागेश्वर चौकी पुलिस पुलिस बल मौजूद रहे।।
Related Articles
Comments
- No Comments...