(खुजराहो)ट्रिपल मर्डर के आरोपी ने पुलिस को दिया गच्चा: पैरोल से हुआ फरार, स्क्क ने रखा 10 हजार का इनाम
- 01-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
खजुराहो 1 अक्टूबर (आरएनएस)। मध्य प्रदेश की खजुराहों और राजनगर पुलिस को पेरोल से फरार हुए आरोपी ने परेशान करके रख दिया है। जिसकी तलाश में खजुराहो के साथ-साथ राजनगर पुलिस जगह-जगह ढूंढ रही है। इतना ही नहीं, छतरपुर एसपी ने पेरोल से फरार और वारंट आरोपी पर 10 हज़ार रुपए का इनाम भी घोषित किया है। पुलिस ने आरोपी के फोटो सहित पोस्टर भी जगह-जगह चिपका दिए हैं, ताकि कुख्यात आरोपी को जल्द पकड़ा जा सके।मामले में खजुराहो एसडीओपी सलिल शर्मा का कहना है कि राजनगर थाना क्षेत्र के विक्रमपुर गांव निवासी अरविंद सिंह उर्फ मुन्ना राजा जून माह में सतना जेल से पैरोल पर आया हुआ था। पेरोल समाप्त होने के बाद आरोपी फरार हो गया। जिसके बाद छतरपुर पुलिस अधीक्षक ने आरोपी के खिलाफ 10 हजार का इनाम घोषित किया। संदिग्ध परिस्थितियों में नाबालिग की मौत: रेलवे ट्रैक के पास इस हाल में मिला शव, जांच में जुटी पुलिसफरार कुख्यात आरोपी तीन-तीन धारा 302 यानी की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था, और पेरोल पर अपने गांव विक्रमपुर आया हुआ था। लेकिन अब फरार हो गया है। जिसकी तलाश में लगातार कई दिनों से अलग अलग थानों की पुलिस जुटी हुई है।
Related Articles
Comments
- No Comments...