(खुजराहो)बागेश्वर धाम में चलाया गया स्वच्छता अभियान,पं.धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने लगाई झाड़ू

  • 02-Oct-24 12:00 AM

खजुराहो 2 अक्टूबर (आरएनएस)।सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या पर बागेश्वर धाम में स्वच्छता अभियान चलाया गया। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने झाडू लगाकर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। यहां आए हजारों लोगों ने भी इस अभियान में अपना योगदान दिया। साथ ही अभियान के तहत समूचे क्षेत्र में सफाई करते हुए लोगों को संदेश दिया गया कि वे स्वच्छता के साथ रहेंगे तो बीमार नहीं होंगे।उन्होंने दुकानदारों से कहा कि वे अपनी दुकानों के सामने डस्टबिन रखें ताकि कचरे को फैलने से रोका जा सके। दुकानदारों से साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए गए हैं। सभी दुकानदारों से प्रत्येक रविवार को दो घंटे धाम में सेवा देने के लिए भी कहा गया है।धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि नवरात्रि का पर्व शक्ति उपासना का पर्व है। हमें राष्ट्रद्रोही और मानवद्रोही ताकतों से दूर रहना है। उन्होंने कहा कि देवी की मूर्ति रखना तब सफल है। जब प्रत्येक बेटी के ऊपर उठने वाली उंगली तोड़ दें।नौ दिनों तक दुर्गा माता-दुर्गा माता का जाप करने वाले लोग दसवें दिन मुर्गा-मुर्गा चिल्लाने लगते हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment