(खुजराहो)बीएमओ डॉ.अवधेश चतुर्वेदी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खजुराहो का किया औचक निरीक्षण
- 13-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
खजुराहो/छतरपुर 13 जुलाई (आरएनएस)।नवागत राजनगर क्चरूह्र डॉ.अवधेश चतुर्वेदी ने बीती रात शनिवार को लगभग 9 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खजुराहो का औचक निरीक्षण किया और दिशा निर्देश दिए। डॉ.अवधेश चतुर्वेदी ने बी.ई.ई.राजनगर एम.एल.परते द्वारा 17 जुलाई को खजुराहो अस्पताल में प्रस्तावित एनक्यूएएस असेसमेंट एवं नेशनल एनक्यूएएस के लिए तैयारी तथा लगातार हुई बारिश से संक्रामक बीमारियों से प्रभावित मरीजों के बचाव हेतु जायजा लिया।इस दौरान डॉ.अवधेश चतुर्वेदी ने एएनसी वार्ड लेबर रूम,एन.बी.एस.यू. वार्ड, इमरजेंसी वार्ड के साथ-साथ संधारित रिकॉर्ड का भी अवलोकन किया। लेवर रूम वार्ड में गंदगी पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए साफ-सफाई हेतु निर्देश दिए। सामुदायिक स्वास्थ केंद्र खजुराहो प्रभारी डॉ.अजीत जादौन के साथ उपस्थिति पंजी रजिस्टर का विस्तृत अवलोकन किया साथ ही शासकीय कार्य में लापरवाही करते पाये जाने पर नियमानुसार कार्यवाही के लिए निर्देश दिए। उन्होंने ने संस्था प्रभारी को चिकित्सक,फार्मासिस्ट,पैरामेडिकल स्टाफ हेतु तुरंत मांगपत्र भेजने कहा।निरीक्षण के दौरान ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर नर्सिंग ऑफिसर वार्ड सर्वेंट एवं सफाई कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...