(खुरई)प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश को चौथी अर्थव्यवस्था बनाया-अविराज सिंह

  • 09-Jun-25 12:00 AM

-2.60 करोड़ के कार्यो का लोकार्पण, भूमिपूजनखुरई 9 जून (आरएनएस)। युवा नेता अविराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में भारत पूरे विश्व में चौथी अर्थव्यवस्था बन गया है। आयुष्मान भारत सहित अनेकों योजनाओं से देश की तस्वीर और तकदीर बदल गई है। उन्होंने कहा कि आपके विधायक श्री भूपेन्द्र भैया के जन्म दिवस पर विगत दस वर्षो में 13 हजार यूनिट से अधिक रक्तदान हुआ है। जिससे सागर जिला अस्पताल, बीएमसी, खुरई अस्पताल, और भोपाल के अस्पतालों में रक्त की व्यवस्था हुई और जरूरतमंद लोगों को समय पर रक्त उपलब्ध हो रहा है। भूपेन्द्र भैया ने सागर जिले की जरूरतमंद गरीब जनता को नि:शुल्क रक्त दिलाने के लिए हेल्पलाइन भी शुरू की है।भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता अविराज सिंह ने खुरई विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कठैली, करैया गूजर, तोड़ाकाछी और बरोदिया नौनागिर में कुल 2.60 करोड़ लागत के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। इन कार्यक्रमों में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कार्यकाल में भारत समूचे विश्व में चौथी अर्थव्यवस्था बन गया है।भाजपा युवा नेता अविराज सिंह ने ग्राम कठैली में 65 लाख लागत के नवीन उपस्वास्थ्य केन्द्र निर्माण कार्य का भूमिपूजन, ग्राम करैया गूजर में 55 लाख लागत के नवीन उपस्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण, तोड़ाकाछी में 1.13 करोड़ लागत के बरोदिया नौनागिर से तोड़ाकाछी मार्ग निर्माण का भूमिपूजन तथा 24.73 लाख की लागत से जल गंगा संवर्धन अभियान अन्तर्गत अमृत सरोवर निर्माण का भूमिपूजन किया। उन्होंने बरोदिया नौनागिर में 2.50 लाख लागत के नवीन सफाई वाहन का लोकार्पण करने के उपरांत पार्टीजन व नागरिकों से भेट की।युवा नेता अविराज सिंह ने कहा कि जीवन में आगे बढऩे के लिए हमें अपने अंदर की शक्ति हो बढ़ाना होगा, तीन तरह की शक्ति होती है, शारीरिक शक्ति, मन की शक्ति और तीसरी आध्यात्मिक शक्ति इसके लिए हमें वेद, पुराण का ज्ञान होना आवश्यक हैं। शारीरिक और मन की शक्ति बढ़ाना आसान है लेकिन आध्यात्मिक शक्ति के लिए त्याग,तप करना पड़ता है। महाराणा प्रताप, छत्रपति शिवाजी के अंदर आध्यात्मिक शक्ति थी। उन्होंने अपने जीवन का लक्ष्य बताते हुए कहा कि गरीबों का कल्याण हो, महिलाओं का सम्मान हो, खूब पढ़े हमारे युवा साथी सबके दिल में राम हो, और एक गौरवशाली भारत का निर्माण हो। अविराज सिंह ने चारों कार्यक्रमों में वृक्षारोपण भी किया।कार्यक्रम में ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रविन्द्र राजपूत, सरपंच आदित्य पटैल, चित्तर सिंह रघुवंशी, मुन्ना लाल रघुवंशी, वीरसिहं कुर्मी, भारत सिंह रघुवंशी, खुमान सिंह, ओमप्रकाश सिंह, विजय सिंह, मोहन सिंह ठाकुर, नरेन्द्र दुबे, वृजभूषण पटैल, सरपंच भुजवल सिंह भिलैया, रिंकू राजपूत, सिलौधा, परमानंद यादव, भैरव सिंह, सौरभ, पुष्पेन्द्र सिह, सरपंच नारायण मेशन, अनंतराम उपसरपंच, सरपंच अरविन्द रजक तोड़ाकाछी, कमलेश कुर्मी, मुन्ना कुर्मी, प्रकाश कुर्मी, अशोक पटैल, नरेन्द्र द्विवेदी, ओमप्र्रकाश ठाकुर, राजनारायण कुर्मी, खुमान रघुवंशी, नीलेश, प्रभात सिंह धनौरा, बिट्टू राजपूत, रितिक कुशवाहा, कन्छेदी गौर, नवल सिंह पटैल, भरत पटैल, अमित घोषी, मोतीराम राठौर, ओमकार कुर्मी, रामबाबू विश्वकर्मा, सुनील ग्वाल, धर्मेन्द्र कुशवाहा, शोभाराम राठौर, ऋषिराज गौर, उपयंत्री सुनील उइके विजय जैन, सरदार सिंह ठाकुर, विक्रम सिंह, भूपेन्द्र सिंह बमोरी, शैलेन्द्र साहू, अंकित ठाकुर, मोतीलाल ठाकुर, बलवंत ठाकुर सहित वरिष्ठ भाजपा नेता, युवा कार्यकर्ता, व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment