(खुरई)प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने योग को वैश्विक मान्यता दिलाई: अविराज सिंह

  • 22-Jun-25 12:00 AM

खुरई 22 जून (आरएनएस)। भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की ही देन है कि सम्पूर्ण विश्व में ग्यारह सालों से अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने वर्ष 2014 में संयुक्त राष्ट्र में प्रस्ताव रखा था कि विश्व स्तर पर योग दिवस मनाया जाये। सभी देशों ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया और योग को अन्तर्राष्ट्रीय पहचान मिली। यह उद्गार युवा नेता अविराज सिंह ने ग्यारहवें अन्तराष्ट्रीय योग दिवस पर खुरई में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किये। भाजपा युवा नेता अविराज सिंह ने संबोधन में कहा कि भारत ने विश्व को अनेक उपहार दिये हैं, जिनमें सबसे बहुमूल्य उपहार योगा है। इतिहास में योग को 5 हजार साल पुराना बताया गया है। परन्तु देखा जाये तो भगवान शिव की अनेक प्रतिमायें और चित्र ऐसे हैं, जिनमें भगवान शिव योग की मुद्रा में बैठे हुए हैं। (यह सभी को पता है कि भगवान शिव का ना आदि है, न अंत है) जब भगवान शिव ही योग मुद्रा में हैं, तो समझ सकते हैं कि योग कितना पुरातन होगा।श्री अविराज सिंह ने कहा कि योग के महत्व को हम इस तरह से भी समझ सकते हैं कि भगवान श्रीकृष्ण ने योग को अपनी दिनचर्या में महत्वपूर्ण भाग बनाया। भगवान श्रीकृष्ण ने संदेश दिया है कि सभी कर्मों में श्रेष्ठ कर्म योग है। इसलिए भगवान श्रीकृष्ण योगेश्वर भी कहा गया है।श्री अविराज सिंह ने कहा कि श्रीमद गीता का सम्पूर्ण अध्याय 6 योग को समर्पित है। श्रीमद भागवत गीता में वर्णन है कि योग करने से हमारी आत्मा मन और शरीर शुद्व होता है। हमारा शरीर एक रथ है, मन उसका सारथी है और रथ के आगे जो घोड़े लगे हैं वे हमारी इंद्रियां हैं। अगर हमारा सारथी अच्छा है और सारथी का घोड़े रूपी इंद्रियों पर नियंत्रण है, तो जीवन की दिशा अच्छी होगी, कहीं कोई भटकाव नहीं होगा।11 वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर श्री अविराज सिंह ने उपस्थित जनों के साथ योगाभ्यास भी किया। उन्होंने कार्यक्रम में पधारे सभी बंधुओं को योग दिवस की शुभकामनाएं दीं। युवा नेता श्री अविराज सिंह खुरई नगर के मुख्य आयोजन के अतिरिक्त भाजपा खुरई ग्रामीण और धनोरा मण्डल के द्वारा आयोजित योग दिवस कार्यक्रम में भी पहुंचे और योगाभ्यास किया व संबोधन किया।इस अवसर पर श्री राहुल चौधरी मण्डल अध्यक्ष खुरई नगर, श्रीमति नन्नीबाई अहिरवार न.पा.अध्यक्ष खुरई, श्री जमना प्रसाद अहिरवार जनपद अध्यक्ष खुरई, श्री रविन्द्र सिंह राजपूत मण्डल अध्यक्ष खुरई ग्रामीण, श्री राजपाल सिंह राजपूत धनौरा मण्डल अध्यक्ष, श्री प्रवीण जैन गढ़ौला, श्री देशराज यादव, एड. रामबाबू सिंह योगाचार्य, श्री नीतिराज पटैल, श्री अजीत सिंह अजवानी, श्री पुष्पेन्द्र सिंह रारोन, श्री कल्लू यादव, श्री इन्द्रकुमार राय, श्री रामशास्त्री, श्री राजू सौंर, श्री छोटू रोकडिय़ा, श्री मनोज राय, श्री मेहरवान अहिरवार, श्री रविन्द्र चैरसिया, श्री रवि नायक, श्री इन्द्राज ठाकुर, श्री हरिशंकर कुशवाहा, श्री धर्मेन्द्र सिंह लुहर्रा, श्री माखन सिंह निर्तला, श्री परमानंद यादव बरोदियानौनगर, श्री कृष्ण गोपाल सिंह कनउ, श्री नरेन्द्र द्विवेदी बनहट, श्री बालकिशन कुर्मी रीठौर, श्री खलक सिंह रेगुआ, श्री राजकुमार राजपूत महूना, श्री विजय सिंह भीलोन, श्री पुष्पेन्द्र सिंह (कल्लू) सिमरिया, श्री रिक्कू राजपूत सिलोधा, श्री भुजवल सिंह ठाकुर भैलैया, श्री नवल सिंह कुर्मी तोड़ाकाछी, श्री भैरव सिंह कुर्मी सिलापरी, श्री यदुपाल यादव आसौली, श्री मुकेश आदिवासी रेगुआ, श्री सुरेन्द्र ठाकुर सियाखेड़ी, श्री महेश लोधी खैरा, श्री अनिल सेंगर कुमरोल, श्री वीरेन्द्र सिंह गंगउआ, श्री सरदार सिंह दुगाहाकलां, श्री अक्षय जैन दुगाहाकलां, श्री कोमल चढ़ार दुगाहाखुर्द, श्री पुष्पेन्द्र सिंह बछउ, श्री राहुल सिंह सिंगपुर, श्री अरविंद लोधी तेवरी, श्री ब्रजकिशोर दुबे, श्री राघवेन्द्र सिंह, श्री पुष्पेन्द्र सिंह धांगर, श्री हल्के भाई सिंह बरोदियाबामन, श्री राजाराम कुर्मी बेरी, श्री देवी सिंह बेरी, इनके सहित तहसीलदार यशोवर्धन सिंह, सीएमओ राजेश मेहतेले, प्रिंसीपल रवि असाटी, शिक्षक डॉ. विनोद राय उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment