(गढ़ी मलहरा महाराजपुर)विद्यालय की कायाकल्प करने की आवश्यकता, शिक्षा का परीक्षा परिणाम भी जिले में प्रथम जाने का प्रयास करूंगा :उमाशंकर अग्रवाल*

  • 04-Nov-23 12:00 AM

गढ़ी मलहरा महाराजपुर,04 नवंबर (आरएनएस)। मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग की गाइडलाइन के अनुसार विद्यार्थियों को लगातार शिक्षा और संस्कृति संस्कार तथा वार्षिक परीक्षा की तैयारी को लेकर 1 माह से विद्यालय में कायाकल्प करने की प्रक्रिया जारी है विद्यालय का परीक्षा परिणाम जिले में अच्छा रहे इसके लिए भी विद्यार्थियों से व्यक्तिगत मिलकर उनके सुझाव और समस्याओं का समाधान किया जा रहा है ।उपरोक्त विचार रखते हुए संस्था के *प्राचार्य उमाकांत अग्रवाल* ने आज शनिवार को विद्यालय में बौद्धिक विकास एवं औद्योगिक विकास को लेकर व्यक्तिगत विद्यार्थियों के जीवन परिचय सेमिनार में बात रखते हुए कहानी इस अवसर पर उन्होंने कक्षा 6 से लेकर दस तक के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए रखें । इस संगोष्ठी में अपना जीवन समर्पित कर समाज और राष्ट्र के लिए काम करने वाले *समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी* नौगांव बुंदेलखंड द्वारा विद्यालय में प्रतिभावान विद्यार्थियों को निखारने का काम किया और संवाद के दौरान विभिन्न प्रकार की गतिविधियों पर अपने विचार दिए विद्यालय में उपस्थित छात्राओं को पुस्तक ज्ञान के साथ सामाजिक नैतिक व्यवहारिक जीवन पर प्रकाश डाला गया और बच्चों को उदाहरण सहित समझ कर समाज और राष्ट्र के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया ।इस अवसर पर मध्य प्रदेश *विधानसभा चुनाव 17 नवंबर को होने जा रहे हैं* जिसमें मतदाताओं को मतदान करने तथा लोकतंत्र की रक्षा के लिए प्रत्येक व्यक्ति को मतदान करने और करने के लिए विद्यार्थियों से सहयोग लेकर घर परिवार आसपास सभी मतदाताओं को मतदान करने के लिए बच्चों को समझाया गया कि वह किस तरह से अपने आसपास के मतदाताओं को मतदान करने के लिए तैयार कर सके । विद्यालय में शासन की योजना अनुसार पर्यावरण सुरक्षा स्वच्छ भारत अभियान नशा मुक्ति सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा एवं समय का सदुपयोग करने विद्यालय का उत्तम परीक्षा परिणाम जाने के लिए मानसिक रूप से तैयार किया गया ।*विद्यालय* में शिक्षक श्रीमती शारदा पाठक श्रीमती रीना चौरसिया श्रीमती रीता चौरसिया श्रीमती मालती चौरसिया श्रीमती पियूष चौरसिया श्रीमती प्रीति चौरसिया श्रीमती समीक्षा चौरसिया शिक्षक अखिलेश जैन एवं जिया लाल प्रजापति ने शनिवार को आयोजित बालसभा विचार गोष्ठी में सहभागिता निभाई एवं स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने में विद्यालय की साफ सफाई की ।*शासकीय माध्यमिक शाला माधवपुर संकुल नौगांव* नौगांव विकासखंड अंतर्गत शासकीय नवीन माध्यमिक शाला माधवपुर संकुल नौगांव शिक्षण संस्था में शनिवार को बालसभा के दौरान प्रकाश चौरसिया प्रभारी प्रधानाचार्य एवं राम गोपाल साहू शिशुपाल सिंह पटेल राकेश श्रीवास्तव श्रीमती दीपा दुबे श्रीमती शिवानी साहू श्रीमती आकांक्षा श्रीवास्तव शिक्षकों ने विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के नैतिक शिक्षाओं के बारे में अपने-अपने विचार रखें समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी द्वारा विद्यालय में बेटियों को पद पूजन प्रोत्साहित सम्मान किया एवं सभी विद्यार्थियों को टांफिया वितरण कर बच्चों को मोटिवेट मार्गदर्शन दिया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment