(गरियाबंद)सरकारी राशन दुकान पर घुन लगे चना वितरित लोगों में आक्रोश
- 23-Sep-25 11:01 AM
- 0
- 0
गरियाबंद,23 सितंबर (आरएनएस):जिले के मुख्यालय गरियाबंद की सरकारी राशन दुकान से हितग्राहियों को घुन लगे चने मिलने का मामला प्रकाश में आया है। कलेक्टोरेट से मात्र 500 मीटर की दूरी पर स्थित इस दुकान में बांटे गए चने खाने योग्य नहीं थे, जिससे लोगों में काफी नाराजगी देखी गई।
राशन लेने पहुंचे गणेश नेताम और योगेश बघेल ने बताया कि चना सील बंद पैकेट में था, लेकिन पैकेट खोलने पर 80 से 90 प्रतिशत चने में घुन था और बदबू भी आ रही थी। दुकान में मौजूद सभी पैकेट इसी हालत में थे। मजबूरी में लोग घुन लगे चने लेने को मजबूर थे।
सेल्समैन मोहित यादव ने कहा कि जब उन्होंने अगस्त में स्टॉक संभाला था, तब से चना खराब था। उन्होंने इस बात की सूचना अधिकारियों को भी दी थी, लेकिन वितरण करना जरूरी था।
जिला खाद्य अधिकारी अरविंद दुबे ने बताया कि मीडिया रिपोर्ट मिलने के बाद मामले की जांच कराई जाएगी।
गरियाबंद में चने की सप्लाई राजधानी की एक फर्म से होती है, जो छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाई कॉर्पोरेशन के माध्यम से जिले में नागरिक आपूर्ति निगम को भेजता है। नियम के अनुसार, क्वालिटी इंस्पेक्टर द्वारा वितरण से पहले दो बार चने की जांच होती है, लेकिन फिर भी सील बंद पैकेट में घुन लगना चिंता का विषय है।
यह मामला नया नहीं है, दो साल पहले देवभोग क्षेत्र की दुकानों में भी घुन लगे चने मिलने पर हंगामा हुआ था। माना जा रहा है कि यह समस्या फिर से उभर रही है, जिसकी तुरंत जांच आवश्यक है।
Related Articles
Comments
- No Comments...