
(गरियाबंद) अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, हाईवे किनारे 22 दुकानों वाले कॉम्प्लेक्स को किया गया जमींदोज
- 06-Oct-25 05:50 AM
- 0
- 0
गरियाबंद, 06 अक्टूबर (आरएनएस)। जिला प्रशासन ने सोमवार सुबह गरियाबंद मुख्यालय में बड़ी कार्रवाई करते हुए नेशनल हाइवे किनारे बने एक अवैध व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स को ध्वस्त कर दिया। यह निर्माण कार्य नगर पालिका से बिना स्वीकृति के कब्रिस्तान से सटी जमीन पर किया गया था, जिसमें कुल 22 दुकानें बनाई गई थीं।
नगर पालिका द्वारा की गई जांच और प्रतिवेदन के आधार पर गरियाबंद के एसडीएम ने इस निर्माण को अवैध करार दिया था, जिसके बाद आज इसे गिरा दिया गया। कार्रवाई को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी की थी। एडीएम पंकज डाहिरे की निगरानी में दो एसडीएम, दो तहसीलदार, दो नायब तहसीलदार सहित राजस्व और नगर पालिका के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। इस कार्रवाई में छह से अधिक राजपत्रित अधिकारियों ने भाग लिया। शहर में सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज़ से 200 से अधिक पुलिस जवानों को अलग-अलग स्थानों पर तैनात किया गया था। पुलिस बल ने रातभर सतर्कता बरती ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।
वहीं दूसरी ओर, इस कार्रवाई के खिलाफ प्रभावित पक्ष ने राजस्व मंडल में अपील दाखिल की है। प्रशासन द्वारा कार्रवाई से पहले संबंधित पक्ष से बातचीत कर उनका पक्ष जानने की कोशिश भी की गई थी। अपर कलेक्टर पंकज डाहिरे ने पूरे अभियान की पुष्टि की है और इसे नियमानुसार की गई कार्रवाई बताया है। जिले भर में प्रशासन पूरी तरह सतर्क था और लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने के लिए हर आवश्यक कदम उठाए गए। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी बिना अनुमति के किए गए निर्माणों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
बंछोर
000
Related Articles
Comments
- No Comments...