(गरियाबंद) अवैध पशु परिवहन एवं क्रूरता करने वाले आरोपियों पर की गई कार्यवाही, 02 आरोपी गिरफ्तार

  • 15-Oct-25 01:54 AM

० 19 कृषक पशु (बैल) किया गया जप्त
गरियाबंद, 15 अक्टूबर (आरएनएस)। गरियाबंद जिले के थाना देवभोग वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशानुसार अवैध पशु परिवहन एवं पशुओं पर क्रूरता करने वालों पर प्रभावी कार्यवाही हेतु थाना प्रभारियों को सतत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में दिनांक 14.10.2025 को थाना देवभोग पुलिस टीम द्वारा टाउन भ्रमण के दौरान मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति कृषक पशु (बैल) को क्रूरता पूर्वक मारते-पीटते हुए एवं बिना भोजन-पानी दिए बूचडख़ाने की ओर अवैध परिवहन कर रहे हैं। की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना देवभोग पुलिस टीम के द्वारा शासकीय वाहन क्रमांक ष्टत्र 03 8341 से रवाना होकर ग्राम डोहेल क्च॥हृ स्कूल के पास पहुँचकर घेराबंदी कर दो संदेहियों को पकड़ा गया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम-पता निम्नानुसार बताया-1 लक्ष्मण मेहरा पिता मोहन मेहरा, उम्र 50 वर्ष, निवासी ग्राम मेदना घाटीगुड़ा, थाना दबगांव, जिला नवरंगपुर (ओडिशा), 2 हरि मेहरा पिता सनाधर मेहरा, उम्र 46 वर्ष, निवासी ग्राम मेदना घाटीगुड़ा, थाना दबगांव, जिला नवरंगपुर (ओडिशा) दोनों आरोपियों के कब्जे से कुल 19 नग कृषक पशु (बैल) जप्त किए गए — लक्ष्मण मेहरा के कब्जे से 10 नग बैल, कीमत 1,00,000/- हरि मेहरा के कब्जे से 09 नग बैल, कीमत 90,000/- कुल कीमत 1,90,000/- आरोपियों से पशु परिवहन, खरीद-बिक्री, मेडिकल प्रमाणपत्र एवं वैध लाइसेंस संबंधी दस्तावेज मांगे गए, परंतु किसी प्रकार का दस्तावेज या अनुमति पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया। मौके पर आरोपियों से मिले सभी 19 कृषक पशुओं को गवाहों की उपस्थिति में जप्त कर शीलबंद किया गया।आरोपियों का कृत्य –छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 के अंतर्गत अपराध पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 के अंतर्गत अपराध पाए जाने पर थाना देवभोग में  अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर विवेचना में लिया गया है। गिरफ्तार आरोपी-
1. लक्ष्मण मेहरा पिता मोहन मेहरा, उम्र 50 वर्ष, निवासी ग्राम मेदना घाटीगुड़ा, थाना दबगांव, जिला नवरंगपुर (ओडिशा)
2. हरि मेहरा पिता सनाधर मेहरा, उम्र 46 वर्ष, निवासी ग्राम मेदना घाटीगुड़ा, थाना दबगांव, जिला नवरंगपुर (ओडिशा)
जप्त समाग्री - कुल 19 नग कृषक पशु (बैल) किमती लगभग 1,90,000/- रुपये।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment