
(गरियाबंद) गरियाबंद पुलिस द्वारा धारदार नुकिला चाकू के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार।
- 07-Oct-25 02:12 AM
- 0
- 0
गरियाबंद, 07 अक्टूबर (आरएनएस)। मंगलवार को जरिये मुखबीर से थाना प्रभारी गरियाबंद को सूचना मिला कि ग्राम दर्रीपारा के बुढ़ा देव मंदिर के पास एक व्यक्ति के द्वारा लम्बा धारदार नुकिला चाकू रखकर आम जगह पर लहराते हुए आते-जाते लोगों को डरा-धमका रहा है कि सूचना के साथ थाना प्रभारी द्वारा टीम तैयार कर जरिये मुखबीर के बताये घटना स्थल पर पुछ कर देखा तो एक व्यक्ति जो अपने हाथ में काले रंग का मुठ लगा हुआ धारदार नुकिला चाकू को आसपास के लोगो को दिखा कर लहरा रहा था। जो पुलिस पार्टी को आता देखकर आरोपी भागने का प्रयास किया। जिसे पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर नाम पता पूछने पर आरोपी ने अपना नाम अफरोज मेमन पिता अब्दुल करीम भाई मेमन उम्र 40 वर्ष साकिन बारूला थाना जिला गरियाबंद का होना बताया। आरोपी की तलाशी लिये जाने पर आरोपी के कब्जे से धारदार काले रंग के एक नुकिला चाकू व उपयोग में लिए मोटर सायकल पैशन प्रो काला सिलवर रंग का क्रमांक सीजी - 04 - बीक्यू - 3853 किमती- 25000/- रूपयें को जप्त कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायीक हिरासत में भेजा गया।
०
Related Articles
Comments
- No Comments...