
(गरियाबंद) गरियाबंद पुलिस द्वारा 30 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी को किया गया गिरफ्तार
- 15-Oct-25 03:30 AM
- 0
- 0
गरियाबंद, 15 अक्टूबर (आरएनएस)। पुलिस का नशे के विरूद्ध एक विशेष अभियान नया सवेरा के अंतर्गत अवैध शराब बेचने, पिलाने व अन्य नशीली पदार्थों पर कार्यवाही हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया था। जिसके परिपालन में समस्त थाना प्रभारी द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रांतर्गत मुखबीर एवं पेट्रोलिंग सक्रिय किया गया है। दिनांक 15.10.2025 को हमराह स्टाफ के जुर्म जरायम पतासाजी व देहात भ्रमण वास्ते रवाना हुआ था 7 भ्रमण के दौरान मुखबिर सूचना मिला कि ग्राम आमझर चिखलपानी जंगल नाला तरफ एक व्यक्ति अपने अवैध धनलाभ अर्जित करने लिए अपने कब्जे में रख कर कच्ची महुआ शराब जंगल के रास्ते से पैदल गांव की ओर आ रहा है 7 जिसकी सूचना तस्दीकी हेतु पुलिस टीम द्वारा ग्राम आमझर चिखलपानी नाला के पास एक व्यक्ति जंगल के रास्ते से आते मिला जिसे रोककर पुछताछ करने पर अपना नाम शिवकुमार सोरी बताया। जिसकी विधिवत तलाशी लेने पर उसके कब्जे से दो प्लास्टिक के जरिकेन में 30 लीटर कच्ची महुआ शराब जुमला कीमती 3000/रूपय को समक्ष गवाहन के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। प्रकरण में आरोपी शिवकुमार सोरी पिता रिसोसिंग सोरी उम्र 22 साल ग्राम आमझर थाना गरियाबंद के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से अपराध धारा 34(2) छ0ग0 आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायलय के समक्ष पेश किया गिरफ्तार आरोपी - शिवकुमार सोरी पिता रिसोसिंग सोरी उम्र 22 साल ग्राम आमझर थाना गरियाबंद जप्त सामग्री - 30 लीटर कच्ची महुआ शराब जुमला कीमती 3000/रूपय
०
Related Articles
Comments
- No Comments...