(गरियाबंद) गरियाबंद पुलिस ने हीरे की तस्करी करते तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

  • 29-Sep-25 12:43 PM

गरियाबंद, 29 सितबंर (आरएनएस)। गरियाबंद पुलिस ने हीरे की तस्करी का प्रयास कर रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को जिला अस्पताल के सामने 30 हजार रुपये की डील करते हुए पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा  है। आरोपियों के पास से कुल 6 नग हीरे, तीन मोबाइल फ ोन और अन्य संदिग्ध सामग्री बरामद की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना 28 सितंबर की है, जब थाना गरियाबंद को सूचना मिली कि जिला अस्पताल के सामने एक व्यक्ति जेब में हीरे छुपाकर सौदा करने की फिराक में खड़ा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने टीम गठित कर मौके पर दबिश दी। पुलिस टीम ने मौके से तीन आरोपी
जैन कुमार नेताम (गरियाबंद)जेब में हीरे के साथ, सूरज सोनी तथा विशाल सोनी (धमतरी) खरीदार के रूप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी जैन कुमार नेताम की तलाशी लेने पर उसकी जेब से सफेद कागज में लिपटे 6 नग चमकदार पत्थर बरामद हुए। मौके पर बुलाए गए खनिज निरीक्षक ने इन्हें हीरे जैसा प्रतीत होने की पुष्टि की। जब्त सामान की अनुमानित बाजार कीमत लगभग 45 हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस ने उनके पास से तीन मोबाइल फ ोन भी जब्त किए हैं।
मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 303(2), 3(5) बीएनएस एवं धारा 21(4) खान एवं खनिज अधिनियम 1957 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है। अब मामले की आगे जांच की जा रही है।
लोकेश
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment