
(गरियाबंद) देवभोग में आयोजित सांसद खेल महोत्सव में अव्यवस्था, मैदान की बदहाली से 4 खिलाड़ी घायल
- 16-Oct-25 06:00 AM
- 0
- 0
गरियाबंद, 16 अक्टूबर (आरएनएस)। देवभोग में आयोजित सांसद खेल महोत्सव अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ गया। आयोजन के दौरान असुरक्षित और मानकों से परे बनाए गए खेल मैदान में चार खिलाड़ी गंभीर रूप से घायल हो गए। बजट की कमी के चलते न तो खेल मैदान को ठीक तरह से तैयार किया गया और न ही आवश्यक सुरक्षा उपाय किए गए।
जानकारी के अनुसार, कबड्डी मैच के दौरान 15 वर्षीय खिलाड़ी बादल बघेल की कलाई की हड्डी टूट गई और वह खिसक भी गई। हालत गंभीर होने पर उसे देवभोग अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया गया। बीएमओ डॉ. प्रकाश साहू ने बताया कि एक्स-रे रिपोर्ट में कलाई में फ्रैक्चर और डीलोकेशन की पुष्टि हुई है। इसके अलावा, कबड्डी खेलते समय 18 वर्षीय हमीत सोनी के सिर में गहरी चोट लगी, जिसके कारण दो टांके लगाने पड़े। वहीं दौड़ और जंप में हिस्सा ले रही 16 वर्षीय मनीषा की बाईं कलाई में सूजन और हड्डी खिसकने की शिकायत मिली, जबकि 14 वर्षीय रानी माहुती के दाहिने पैर में सूजन आई। सभी खिलाडिय़ों को मौके पर मौजूद मेडिकल टीम द्वारा प्राथमिक उपचार दिया गया।
अव्यवस्था की जड़ में आयोजन में फंडिंग की कमी रही। नियमानुसार कबड्डी मैदान में रेत की मोटी परत और मेट बिछाना जरूरी होता है, जिससे खिलाडिय़ों को गिरने पर चोट से बचाया जा सके। लेकिन बजट के अभाव में ये उपाय नहीं किए गए। आयोजकों के अनुसार, सिर्फ दो ट्रिप रेत की व्यवस्था की गई थी, जो जंप खेल के मैदान में इस्तेमाल कर ली गई। एक ट्रिप बालू की कीमत करीब 1 हजार रुपये बताई जा रही है, ऐसे में अन्य मैदानों में सुरक्षा उपायों को नजरअंदाज कर दिया गया।
इस पूरे आयोजन की मॉनिटरिंग कर रहे एसडीएम आरएस सोरी से संपर्क की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। वहीं खंड शिक्षा अधिकारी विनय पटेल ने बताया कि सभी घायलों का तत्काल इलाज कराया गया है। बादल बघेल का इलाज ओडिशा के एक निजी अस्पताल में चल रहा है और जनपद सीईओ भी मौके पर पहुंचकर सहयोग कर रहे हैं। खेल महोत्सव के नाम पर इस तरह की लापरवाही कई सवाल खड़े कर रही है। खिलाडिय़ों की सुरक्षा को नजरअंदाज करना, आयोजन की प्राथमिकता और जिम्मेदारियों को लेकर गंभीर चिंता का विषय है।
बंछोर
000
Related Articles
Comments
- No Comments...