(गरियाबंद) पुलिस की एण्ड टू एण्ड कार्यवाही,एक आरोपी गिरफ्तार

  • 09-Oct-25 02:44 AM

गरियाबंद, 09 अक्टूबर(आरएनएस)। गरियाबंद पुलिस द्वारा एण्ड टू एण्ड कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया हकै।
बता दें कि गरियाबंद के वरिष्ठ अधिकारियो के द्वारा अवैध गांजा, हीरा, शराब के प्रकरणों में केवल घटना स्थल पर पकड़े गए आरोपी ही नही, बल्कि उनके संपर्क सूत्र, सप्लायर, डिस्ट्रीब्यूटर, और मुख्य सरगना तक को चिन्हित कर कानूनी कार्यवाही के संबंध में निर्देशित किया गया था। जिसके परिपालन में थाना फिंगेश्वर के अपराध क्रमांक 286/2025 धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट में पूर्व मे गिरफ्तार आरोपी लक्ष्मीनारायण बघेल पिता स्व. ईश्वर लाल बघेल उम्र 36 वर्ष साकिन सिर्रीखुर्द थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद, नरेन्द्र नेताम पिता चंदारसाय नेताम उम्र 26 वर्ष साकिन कांदागड़ी थाना छुरा जिला गरियाबंद छग को अवैध मादक पदार्थ गांजा का तस्करी करते पाये जाने से दिनांक 19.09.2025 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेष किया गया था। पूर्व अवैध गांजा के मामले में गिरफ्तार आरोपी लक्ष्मीनारायण बघेल एवं नरेन्द्र नेताम को गांजा के खरिदी व बिक्री करने के संबंध में पुछताछ किया गया था। जो पुछताछ के दौरान बताया था कि दोनो आरोपियों के द्वारा उधोराम बघेल नामक व्यक्ति को अपना गांजा बेचता था। जो उक्त गांजा को शहर व आसपास के क्षेत्रों में बेचना बताये। पुछताछ के दौरान प्राप्त साक्ष्य के आधार पर संदेही आरोपी उधोराम बघेल की पतासाजी किया जा रहा था। जो मुखबीर से प्राप्त सूचना पर एण्ड टू एण्ड कार्यवाही करते हुए आरोपी उधोराम बघेल पिता भोजराम बघेल उम्र 36 वर्ष साकिन सिर्रीखुर्द थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद छग को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पुछताछ करने पर आरोपी उधोराम बघेल द्वारा अपराध कारित करना स्वीकार कर पूर्व मे गिरफतार आरोपी नरेन्द्र नेताम से खरीदे गये 02 किलो 100 ग्राम गांजा को अपने गांव सिर्रीखुर्द के शमशान घाट मे रखना बताने पर आरोपी उधोराम बघेल के कब्जे से 01 सफेद लाल रंग के थैला मे अवैध मादक पदार्थ गांजा 02 किलो 100 गांजा जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से समक्ष गवाहन के विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment